साल 2025 सिर्फ तीन दिन बाद दस्तक देने वाला है। बॉलीवुड इंडस्ट्री के तमाम सितारे न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए अलग-अलग जगह जा रहे हैं। वहीं, पॉपुलर स्टार शाहरुख खान अपनी फैमिली के साथ जामनगर पहुंचे हैं। बताया जा रहा है कि वह और अन्य तमाम स्टार्स अंबानी फैमिली के न्यू ईयर सेलिब्रेशन में शामिल होंगे। शाहरुख खान का जामनगर एयरपोर्ट से वीडियो सामने आया है, जिसमें वह अपनी पत्नी गौरी खान और छोटे बेटे अबराम के साथ नजर आ रहे हैं। इस वीडियो में शाहरुख खान ने लोगों ने ध्यान खींचा हैं। दरअसल, उन्होंने अपने चेहरे को हुडी से ढका था। एक्टर का वीडियो वायरल होने के बाद लोग इस पर कमेंट कर रहे हैं। शाहरुख खान का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें आप देख सकते हैं कि वह अपनी फैमिली के साथ नजर आ रहे हैं। शाहरुख खान के अंदाज ने लोगों का ध्यान खींचा क्योंकि उन्होने ओवरसाइज हुडी से अपना चेहरा ढका था हुआ था। जामगर एयरपोर्ट पर पहुंचते ही पैपराजी ने उनकी फोटोज और वीडियोज लेना शुरू कर दिया। शाहरुख खान को इस अंदाज में देखकर सोशल मीडिया यूजर्स ने मजे लेना शुरू कर दिया। वर्क फ्रंट की बात करें शाहरुख खान पिछली बार साल 2023 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई ‘डंकी’ में नजर आए थे। शाहरुख खान अब फिल्म ‘किंग’ में काम करते दिखाई देंगे। इस फिल्म में शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान भी काम करने वाली हैं। बताते चलें कि साल 2024 में शाहरुख खान की एक भी फिल्म रिलीज नहीं हुई है।
― Advertisement ―
महिलाओं को सुरक्षा के प्रति किया जागरूक
आजमगढ़। महिलाओं और बालिकाओं के सुरक्षार्थ और स्वालंबन के लिए चलाये जा रहे मिशन शक्ति अभियान फेज-05 के तहत पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना के...
फैमिली संग नजर आए Shah rukh Khan ने हुडी से ढका चेहरा

Next article