Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img
Homeअपना जौनपुरफूलपुर उपकेंद्र को मिला ऊर्जा का चौथा स्रोत

फूलपुर उपकेंद्र को मिला ऊर्जा का चौथा स्रोत

जौनपुर धारा, सतहरिया। मुंगराबादशाहपुर में रविवार को 220 केवी मछलीशहर फूलपुर ट्रांसमिशन लाइन को ऊर्जीकृत कर दिया गया है। इसके ऊर्जीकरण के पश्चात 220/132 केवी फूलपुर उपकेंद्र को ऊर्जा का चौथा स्रोत प्राप्त हो जाएगा। 220/132 केवी फूलपुर उपकेंद्र को ऊर्जा के स्रोत के रूप में 220केवी प्रतापगढ़-सुल्तानपुर 220ट्रांसमिशन लाइन, 220केवी सारंगपुर-झूसी ट्रांसमिशन लाइन और 220 केवी सारंगपुर ट्रांसमिशन लाइन से ऊर्जा मिलती है। अब 220 केवी मछलीशहर-फूलपुर ट्रांसमिशन लाइन के जरिए ऊर्जा का चौथा स्रोत प्राप्त हो जाएगा। 132/33 केवी मुंगराबादशाहपुर उपकेंद्र उकनी में कार्यरत अवर अभियंता मनोहर के अनुसार इससे क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति की विश्वसनीयता बढ़ जाएगी। डिस्कॉम कम्पनी ने मछलीशहर तहसील के कटाहित खास से 220केवी मछलीशहर-फूलपुर लाइन के आसपास बसे ग्रामीणों को दी हिदायत कहा कि विद्युत टॉवर पर न चढे एवं लाइन से पर्याप्त दूरी बनाए रखें। उक्त ट्रांसमिशन लाइन जौनपुर जिले के मछलीशहर तहसील के कटाहित खास से निकलकर ग्राम कौरहा, मथुरा, जडाऊपुर, बटनहित व मुंगराबादशाहपुर के रामपुर कलां, अमोघ, गोधुवा, सोडांसा, पिंडौना, हरभानपुर, लतीफपुर, कोडापुर, भमई हुसामगंज, हेमापुर होते हुए प्रयागराज जिले के फूलपुर तहसील के महावीरन में 220/132 फूलपुर विद्युत उपकेन्द्र तक आ रही है।

Share Now...