जौनपुर। जौनपुर की धरती से बॉलीवुड की दुनिया में प्रवेश करने का सपना लिये स्वराम शर्मा ने शार्टकट रास्ता अपनाने वालों के लिये एक सीख को लेकर ‘ब्लड मूनÓ शिर्षक नामक फिल्म से लोगों का दिल जीत लिया है।
फिल्म अभिनेता का रोल अदा करने वाले स्वराम शर्मा ने बताया कि यह फिल्म उत्तर प्रदेश के युवाओं की टीम द्वारा बनाई गई शॉर्ट फिल्म है। फिल्म की बात करें तो ब्लड मून इन दिनों चर्चा का विषय बनी हुई है। थ्रिल और हॉरर के अंदाज़ में बनी यह फिल्म एक गहरा सामाजिक संदेश देती है कि जीवन में शॉर्टकट लेने की सोच कितनी भारी पड़ सकती है। इस फिल्म का निर्देशन स्वराम शर्मा और लेखन का कार्य डॉ.विनय प्रकाश तिवारी ने किया है। सिनेमैटोग्राफी की कमान प्रिंस सिंह और राहुल तिवारी ने संभाली है। इस कहानी में दमदार अभिनय करते हुए जौनपुर के स्वराम शर्मा और ईशा शुक्ला नजर आएंगे, जिन्होंने अपने किरदारों को सजीव बना दिया है। मिली जानकारी के अन ुसार ब्लड मून एक ऐसी रहस्यमयी कहानी को उजागर करती है जहाँ लालच, जल्दबाज़ी और शॉर्टकट का खौफनाक अंजाम दिखाया गया है। डर और सस्पेंस के साथ यह फिल्म सोचने पर मजबूर कर देती है कि क्या वाकई हम सही रास्ते पर चल रहे हैं। स्वराम शर्मा ने बताया कि फिल्म जल्द ही डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज़ की जाएगी और इससे यह उम्मीद की जा रही है कि दर्शक इसे सिर्फ एक हॉरर फिल्म की तरह नहीं, बल्कि एक सीख के रूप में भी देखेंगे।