39-वर्षीय मशहूर बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण फिल्मों के अलावा भी कई बिजनेस के जरिए मोटी कमाई करती हैं। फिल्मों में भारी भरकम फीस चार्ज करने के अलावा दीपिका एक सफल बिजनेसवुमन भी हैं। हाल ही में एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने 5 जनवरी को अपना 39वां बर्थडे सेलिब्रेट किया। फिल्मों के अलावा एक्ट्रेस इन दिनों अपनी बेटी दुआ की देखभाल में काफी बिजी चल रही हैं, उन्होंने सितंबर 2024 में एक प्यारी सी बेटी को जन्म दिया था। फिल्मों से ब्रेक लेकर दीपिका अपनी बेटी दुआ की देखभाल में व्यस्त हैं, साथ ही बेटी और फैमिली को अपना पूरा टाइम दे रही हैं, दीपिका फिल्म इंडस्ट्री की सबसे सक्सेसफुल एक्ट्रेस होने के साथ महंगी एक्ट्रेसेस की लिस्ट में भी शुमार हैं। फिल्मों के अलावा दीपिका पादुकोण कई बिजनेस की मालिक भी हैं, हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने पति एक्टर रणवीर सिंह के साथ मिलकर शाहरुख खान के घर ‘मन्नत’ के पास ही एक आलीशान अपार्टमेंट खरीदा है, जिसकी कीमत 119 करोड़ रुपए बताई जा रही है। दीपिका इंडस्ट्री की सबसे ज्यादा फीस चार्ज करने वाली एक्ट्रेस में से एक हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक एक फिल्म के वो 15 से 20 करोड़ तक चार्ज करती हैं। एक्ट्रेस ने साल 2018 में अपना प्रोडक्शन हाउस खोला, जिसका नाम केए प्रोडक्शन्स है। इसी प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले फिल्म ‘छपाक’ बनी थी। इसके अलावा दीपिका का खुद का स्किन केयर ब्रांड भी है, जिससे उनको हर साल करोड़ों की अर्निंग होती है। इतना ही नहीं दीपिका का अपना क्लोथिंग ब्रांड भी है, जिससे वो काफी अच्छी खासी इनकम करती हैं, इसके अलावा एक्ट्रेस ने कई स्टार्टअप में भी इनवेस्टमेंट किया हुआ है।
― Advertisement ―
फिल्मों के अलावा दीपिका पादुकोण करतीं है ताबड़तोड़ कमाई
