जौनपुर। उमानाथ सिंह नर्सिंग स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय सिद्दीकपुर में मेडिकल कॉलेज की प्रधानाचार्य प्रो.डॉ रुचिरा सेठी के दिशा निर्देश में फिजियोलॉजी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ.संजीव कुमार यादव ने शुक्रवार को फिजियोलॉजी विभाग के क्लीनिकल लैब में भौतिकी चिकित्सा नामक एक विशेष शैक्षणिक एवं वैज्ञानिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मेडिकल कॉलेज की प्राचार्य प्रो.रुचिरा सेठी ने कहा कि फिजियोथैरेपी के कार्यक्रम में विद्यार्थियों को चिकित्सकीय ज्ञान की गहराइयों से जोड़ते हैं। यह केवल पुस्तकीय ज्ञान ही नहीं बल्कि व्यावहारिक अनुभव और वैज्ञानिक सोच भी एक कुशल चिकित्सक के निर्माण में अत्यंत आवश्यक हैं। ऐसे आयोजन से छात्रों में आत्मविश्वास, प्रस्तुति कौशल और टीमवर्क की भावना विकसित होती है। डॉ.संजीव कुमार यादव और उनकी टीम को इस सफल आयोजन के लिए हार्दिक दिए और उन्होंने भविष्य में इस प्रकार के नवोन्मेषी कार्यक्रम हमारे महाविद्यालय में आयोजित होते रहेंगे। उन्होंने उपस्थित निर्णायकों विभागीय शिक्षकों और विद्यार्थियों की सराहना करते हुए उन्हें इस शैक्षणिक यात्रा में निरंतर आगे बढ़ते रहने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम का उद्देश्य चिकित्सकीय छात्रों को व्यावहारिक ज्ञान और नवाचार से जोड़ना था। कार्यक्रम के निर्णायक के रूप में डॉ.आशीष यादव डॉ.भारती यादव, डॉ.विनोद बिंद, डॉ.सरिता पांडे और डॉ.राजश्री यादव सहित आदि उपस्थित रहे। इस अवसर पर महाविद्यालय के चिकित्सक डॉ.चंद्रभान, डॉ.आदर्श यादव, डॉ.बृजेश, डॉ.अजय यादव, डॉ.मुदित चौहान, डॉ.पूजा पाठक, डॉ.नवीन कुमार, डॉ.अनिल, डॉ.कुलदीप गुप्ता, डॉ.आसिफ, डॉ.उस्मान, डॉ.मतिन अहमद के साथ ही छात्र-छात्राओं ने सक्रिय भागीदारी निभाई। कार्यक्रम के अंत में प्रतिभागी विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार वितरित किए गए, जिससे छात्रों में उत्साह और गर्व की भावना देखी गई। यह आयोजन न केवल शैक्षणिक दृष्टि से महत्वपूर्ण रहा, बल्कि विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास की दिशा में भी एक प्रेरक पहल साबित हुआ।