जिस तरह गीत संगीत और कुदरत किसी सरहद में नहीं बंधते, उसी तरह कोई बोली, कोई जुबान भी किसी देश या सरहद की मोहताज नहीं होते। इसका उदाहरण एक पाकिस्तानी एक्टर का वीडियो है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। हम जिस पाकिस्तानी कलाकार की बात कर रहे हैं वो एक्टर अली खान हैं। अली खान का एक वीडियो स्टेट मिरर न्यूज नाम के इंस्टाग्राम हैंडल ने शेयर किया है। इस वीडियो में एक पाकिस्तानी एंकर अली खान से उनकी जुबान पर बात कर रही है। एंकर कहती है कि आप हिंदी बहुत अच्छी बोलते हैं, जवाब में अली खान कहते हैं कि वो संस्कृत भी अच्छी बोल लेते हैं। ये बात सुनकर एंकर हैरान हो जाती है। वो कहती है कि आपका उर्दू का तल्लफुज भी काफी अच्छा है। आपको परेशानी नहीं होती जवाब में अली खान कहते हैं कि होती है लेकिन फिर भी वो संस्कृत के श्लोक बोल लेते हैं। इसके बाद एंकर उनसे रिक्वेस्ट करते हैं कि वो श्लोक सुनाएं। जिसके बाद अली खान एक श्लोक पढ़ते हैं। हालांकि वो श्लोक के आखिर का कुछ हिस्सा भूल जाते हैं। लेकिन उन्हें सुनकर उनकी जुबान की तारीफ करने से खुद को रोक पाना मुश्किल है। आपको बता दें कि अली खान डॉन मूवी में शाहरुख खान के साथ काम कर चुके हैं। द-ट्रायल में अली खान काजोल के साथ भी नजर आए थे। अली खान मूलतः एक ब्रिटिश पाकिस्तानी एक्टर हैं।
― Advertisement ―
मणिकर्णिका घाट के गलियों में पहुंचा पानी, 1203 लोगों ने छोड़ा घर
वाराणसी। गंगा के बाढ़ का पानी मणिकर्णिका घाट के गलियों में पहुंच गया है। रविवार को दिनभर गलियों में नावें चलीं। सोमवार को भी...
फर्राटेदार संस्कृत बोलता है Pakistaani का ये Actor

Previous article