Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img
Homeखेलप्रिटोरिया कैपिटल्स और डरबन सुपर जायंट्स के बीच खेला गया टूर्नामेंट का...

प्रिटोरिया कैपिटल्स और डरबन सुपर जायंट्स के बीच खेला गया टूर्नामेंट का 28वां मैच

एस20 लीग में प्रिटोरिया कैपिटल्स और डरबन सुपर जायंट्स के बीच टूर्नामेंट का 28वां मैच खेला गया. इस मैच में प्रिटोरिय कैपिटल्स के खिलाड़ी जिमी नीशम ने एक शानदार कैच पकड़कर सभी को हैरान कर दिया. इस कैच को पकड़ने के लिए नीशम ने हवा में काफी लंबी छलांग लगा दी. नीशम का यह कैच देखते ही बन रहा था. इसका वीडियो एस20 के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से शेयर किया. 

इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि नीशम ने इस कैच को पकड़ने के लिए लंबी छलांग लगाई. उन्होंने जोशुआ लिटिल के ओवर में इस कैच को लपका. लिटिल पहली पारी का 14वां और अपना तीसरा ओवर फेंक रहे थे. यह उनके ओवर की आखिरी गेंद थी. लिटिल इस ओवर में पहले ही बहुत महंगे सबित हो चुके थे. उन्होंने अपनी पिछली पांच गेंदों पर 19 रन लुटा दिए थे. उन्होंने क्रीज़ पर मौजूद बल्लेबाज़ वियान मुल्डर को आखिरी गेंद फेंकी. मुल्डर ने इस गेंद को ऑफ साइड की ओर खेलना चाहा, लेकिन वहां फील्डिंग पर मौजूद जिमी नीशम ने इस गेंद को अपने से आगे नहीं निकलने दिया और लपक लिया. शेयर की गई इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि नीशम ने पहले तो इस कैच के लिए छलांग लगाई और फिर एक हाथ से ही इसे लपक लिया. कैच लेने के बाद वो ज़मीन पर गिरे. इस कैच के ज़रिए वियान मुल्डर की पारी 9 रनों पर समाप्त हुई.  इस मैच में डरबन सुपर जायंट्स ने 151 रनों से बड़ी जीत दर्ज की. पहले बल्लेबाज़ी करते हुए क्विटंन डि कॉक की डरबन सुपर जायंट्स ने 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 254 रन बोर्ड पर लगाए. इसमें विकेटकीपर बल्लेबाज़ हेनरिक क्लासेन ने 44 गेंदों में 10 चौके और 6 छक्कों की मदद से 104 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. रनों का पीछा करने उतरी प्रिटोरिया कैपिटल्स 13.5 ओवर में महज़ 103 रनों पर ऑलआउट हो गई. 

Share Now...