जौनपुर। जफराबाद क्षेत्र के बिहरोजपुर गांव के प्राथमिक विद्यालय की उत्तरी दिशा की चहारदीवारी रविवार की रात को अत्याधिक बरसात के कारण गिर गई। रात होने के कारण किसी प्रकार की कोई घटना नही हुई। सोमवार को सुबह चहारदीवारी गिरी देख कर ग्रामीणों ने प्रधान को सूचित किया। जिस पर प्रधान अशोक नागर मौके पर पहुचे और बाउंड्री गिरने की सूचना बीडीओ और ग्राम सचिव को दे दिया। वही विद्यालय के प्रधानाध्यापक पंधारी राम ने भी एबीएसए को सूचना दिया।
नही बदला गया एक माह से जला ट्रांसफार्मर
खुटहन। स्थानीय क्षेत्र के दौलतपुर पिलकिछा वियसिया रोड पर लगा 10के 1 का ट्रांसफार्मर 1माह से जला पड़ा है। कई बार शिकायत करने के बाद भी जला ट्रांसफार्मर नहीं बदला गया।
ग्रामीणों का आरोप है कि फोन करने पर जेई फोन नहीं उठाते है। लोग गर्मी व अंधेरे में रहने को बेबस है। ग्राम वासियों ने जिलाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराते हुए अतिशीघ्र ट्रांसफॉर्मर लगवाने की मांग की है।
अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
खुटहन। बहरीपुर गांव में गत शुक्रवार की रात छत से उतर, कमरे में रखा सूटकेस तोड़ कर नकदी और गहना सहित लगभग एक लाख का सामान उठा ले जाने के मामले में पुलिस ने सोमवार को अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दिया है।
गांव निवासी राधेश्याम यादव ने थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया है था कि रात में अज्ञात चोर घर में घुसकर कमरे में रखा सूटकेस तोड़ 22हजार नकदी,एक मोबाइल फोन,सोने की चेन व अंगूठी उठा ले गए। घटना के दूसरे दिन सुबह जब घर के कमरे में देखा तो सारा सामान बिखरा पड़ा था।
सुल्तानपुर मार्ग पर अज्ञात वाहन ने बछड़े को मारी टक्कर
जौनपुर। बक्शा विकास खण्ड स्थित लखनीपुर गांव के पास जौनपुर-सुल्तानपुर मार्ग पर एक बछड़ा अज्ञात वाहन की चपेट में आ गया। सोमवार सुबह घटना के बाद युवाओं ने घायल बछड़े को सड़क किनारे पहुंचाया।
घटनास्थल के आसपास कई आवारा पशु सड़क पर बैठे हैं। इससे वाहनों की आवाजाही प्रभावित हो रही है। बक्शा के पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. पवन कुमार ने बताया कि उन्हें घायल पशु की सूचना मिल गई है। वे जल्द ही स्वास्थ्य टीम भेजकर बछड़े का इलाज करवाएंगे।
मौर्य बस्ती में बिजली संकट, ओवरलोड से परेशान ग्रामीणों ने की क्षमता बढ़ाने की मांग
जौनपुर। मछली गांव की मौर्य बस्ती में बिजली आपूर्ति की गंभीर समस्या सामने आई है। यहां लगे 25केवीए के ट्रांसफार्मर पर अत्यधिक लोड के कारण वह बार-बार जल जाता है। इस ट्रांसफार्मर से कई बस्तियों को बिजली की आपूर्ति होती है।
ग्रामीणों ने इस समस्या को लेकर पावर हाउस के कर्मचारियों, विद्युत उपखंड अधिकारी और अवर अभियंता से शिकायत की है। लेकिन अभी तक कोई समाधान नहीं निकला है। बारिश के मौसम में बिजली न होने से लोगों की परेशानी और बढ़ गई है। स्थानीय निवासी रमेश प्रजापति, बचई मौर्य, प्रदीप मौर्या, अखिलेश यादव, विपिन शुक्ला और अशोक यादव का कहना है कि समस्या का स्थायी समाधान के लिए मौजूदा 25 केवीए के ट्रांसफार्मर को बदलकर 63 केवीए का ट्रांसफार्मर लगाया जाए।