जौनपुर। करंजाकला बीआरसी सभागार में चल रहे बेसिक शिक्षकों के बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान आधारित पांच दिवसीय प्रशिक्षण के तीसरे बैच के तीसरे दिन का प्रशिक्षण का शुभारंभ सोमवार को हुआ। इस दौरान प्रशिक्षकों द्वारा शिक्षण के नए-नए तरीके सिखाए गए। निपुण भारत मिशन के अन्तर्गत बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान के प्रशिक्षण के शुभारंभ सत्र के संबोधन के दौरान खण्ड शिक्षा अधिकारी श्रवण कुमार यादव ने प्रशिक्षण में शामिल प्रशिक्षणार्थियों से प्रशिक्षण की गहराइयों को समझने की आवश्यकता जताई, साथ ही विद्यालय पर पहुंचने पर उन तकनीकियों के उपयोग पर बल दिया। इस दौरान एसआरजी अजय कुमार मौर्य ने जहां बच्चों में भाषा और गणित की रूचि और अधिगम स्तर बढ़ाने की तकनीक को साझा किया, वहीं प्रशिक्षण संदर्भदाता डॉ सुरेश चंद्र मौर्य ने निपुण लक्ष्य प्राप्ति में प्रशिक्षण को उपयोगी बताया। इसी कड़ी में संदर्भदाता वीरेंद्र सिंह ने सभी को समयपालन का पाठ पढ़ाया। इस दौरान नीलेश उपाध्याय, सुधीर सिंह समेत वंदना ने भी अपने विचारों को साझा किया।इस दौरान कुल 100शिक्षक प्रशिक्षित किए गए।
― Advertisement ―
नाले में बह रही महिला को बचाने गए व्यक्ति की मौत
दो लोग नाले में बहे, तलाश जारीजौनपुर। नगर कोतवाली थाना क्षेत्र के मछलीशहर पड़ाव स्थित हीरो एजेंसी के सामने एक विद्युत पोल में करंट...
प्रशिक्षण की गहराइयों को समझना नितांत आवश्यक : बीईओ

Previous article
Next article