माफिया अतीक अहमद व उसके भाई अशरफ को 20 करोड़ की एक और चोट देने की तैयारी है। दोनों की चकिया व झलवा स्थित संपत्तियों को गैंगस्टर एक्ट के तहत कुर्क किया जाएगा। इसके लिए पुलिस की ओर से रिपोर्ट भेजकर डीएम से अनुमति मांगी गई है। उक्त संपत्तियों में अतीक अहमद की चकिया स्थित जमीन है। जो उसने अपने नाम पर खरीदी थी। इसी तरह अशरफ की झलवा में बेशकीमती जमीनों के बारे में पुलिस को जानकारी मिली है। अतीक के नाम पर दर्ज जमीन की मौजूदा कीमत लगभग छह करोड़ रुपये बताई जा रही है।
जबकि अशरफ की जिन जमीनों को चिह्नित किया गया है, उसका कुल मूल्य लगभग 14 करोड़ बताया जा रहा है। पुलिस का मानना है कि उक्त संपत्तियां अपराध से अर्जित की गईं। ऐसे में इन संपत्तियों को गैंगस्टर एक्ट के तहत कुर्क करने की तैयारी शुरू कर दी गई है। पुलिस ने इन संपत्तियों को कुर्क करने के लिए रिपोर्ट उच्चाधिकारियों के माध्यम से जिला प्रशासन को भेज दी है। डीएम की अनुमति मिलते ही इन संपत्तियों को कुर्क किया जाएगा।