जौनपुर धारा, जौनपुर। डेंगू के खतरे को देखते हुए प्रधान व पंचायत अधिकारी गांवों को साफ-सुथरा बनाने के उद्देश्य से दवाओं का छिड़काव करायें साथ ही जलजमाव वाले स्थानों पर विशेष तौर से दवाओं का छिड़काव करने का निर्देश दिया। उक्त बाते मड़ियाहू विधायक डा. आरके पटेल ने बुद्धवार को जमालापुर गाव सभा के निरीक्षण के दौरान कही। उन्होंने कहा कि अधिकांश गावों में न ही फॉगिंग हो रही है और न ही साफ सफाई जिस कारण से डेंगू जैसी घातक बीमारियां पांव पसार रही हैं। निरीक्षण के दौरान एडीओ पंचायत उमाकांत पाण्डेय को कडे निर्देश दिए और कहा कि प्राथमिकता पर सफाई व्यवस्था और फॉगिंग कराई जाए व किसी भी सफाई कर्मचारी का स्थानांतरण न हो। अंत में उन्होने कहा कि प्रदेश एवं केंद्र सरकार जनता के हितों को ध्यान में रखते हुए अनेक योजनाएं संचालित कर रही है। जनप्रतिनिधियों व विभागीय अधिकारियों का यह दायित्व है कि समाज के अंतिम व्यक्ति तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाया जाए। वर्तमान में डेंगू एवं बुखार के प्रकोप से बचने के लिए शासन द्वारा व्यापक स्तर पर इंतजाम किए जा रहे है। क्षेत्र में सफाई, फॉगिंग, कीटनाशक छिड़काव नियमित रूप से कराया जाए। इस अवसर चन्द्रप्रकाश सिह, मनोज सिह प्रधान संघ अध्यक्ष रामनगर, मनीष सिह, अनिल दुबे, अजय मिश्रा, अनुराग दुबे, मनोज तिवारी, उधम सिह सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
― Advertisement ―
मणिकर्णिका घाट के गलियों में पहुंचा पानी, 1203 लोगों ने छोड़ा घर
वाराणसी। गंगा के बाढ़ का पानी मणिकर्णिका घाट के गलियों में पहुंच गया है। रविवार को दिनभर गलियों में नावें चलीं। सोमवार को भी...
प्रधान व पंचायत अधिकारी दवाओं का करायें छिड़काव : विधायक

Previous article
Next article