- पीड़ित का वीडियो इंटरनेट मीडिया में हो रहा वायरल
जौनपुर धारा, जौनपुर। खुटहन के नगवां गांव निवासी हरिश्चंद्र उपाध्याय का ग्राम प्रधान पति व लेखपाल पर लगाए गए आरोप का वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। हरिश्चंद्र का आरोप है कि ग्राम प्रधान पति व लेखपाल मिलीभगत कर जबरन सामूहिक खाते की बाग की निजी भूमि पर रास्ते का निर्माण करा रहे हैं। हरिश्चंद्र उपाध्याय वीडियो में लेखपाल राकेश यादव पर जल खाते की भूमि पर ग्राम प्रधानपति रामकुमार उपाध्याय को कब्जा दिलाने का भी गंभीर आरोप लगाते देखे-सुने जा रहे हैं। जल खाते की भूमि पर जबरन कब्जा किए जाने की शिकायत उच्चाधिकारियों से करने पर ग्राम प्रधान पति धमकी देने लगे। उसके घर से बाहर आने-जाने के एकमात्र रास्ते को मिट्टी व बांस-बल्ली लगाकर बंद कर दिया। ग्राम प्रधानपति धमकी दे रहे हैं कि अपने बाग की भूमि से रास्ता बनाने दो तभी तुम्हारा रास्ता खोला जाएगा जबकि बाग की भूमि पर उप जिलाधिकारी शाहगंज न्यायालय से स्थगन आदेश जारी किया गया है। वायरल वीडियो चर्चा का विषय बन गया है।