प्रदूषण और दुर्गंध से नगरवासियों में आक्रोश, जनप्रतिनिधियों ने दिया ज्ञापन

0
  • सोशल मीडिया पर फूट रहा हैं स्थानीय लोगों का गुस्सा

जौनपुर धारा,सोनभद्र। डाला नगर में स्थित अल्ट्राटेक सीमेंट फैक्ट्री के कचड़ा जलाने की प्रक्रिया से उत्पन्न होने वाली तीव्र दुर्गंध और प्रदूषण ने स्थानीय निवासियों का जीना मुहाल कर दिया है। इस समस्या को लेकर डाला नगर पंचायत अध्यक्षा फुलवंती गोंड़,डाला उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष मुकेश जैन, और नव निर्माण सेना के अध्यक्ष अंशु पटेल ने कड़ा रुख अपनाते हुए अल्ट्राटेक प्रबंधन को चेतावनी दी है तथा स्थानीय लोगों ने भी इस मुद्दे पर सोशल मीडिया पर प्रशासन से त्वरित कार्रवाई की मांग की है। ज्ञापन में बताया गया कि अल्ट्राटेक सीमेंट फैक्ट्री में बड़े पैमाने पर कचड़े को जलाने से निकलने वाली दुर्गंध इतनी तीव्र है कि स्थानीय निवासियों को सांस लेने में तकलीफ हो रही है। लक्ष्मण नगर, रेक्सहवा, डाला बाजार जैसे क्षेत्रों में रहने वाले लोग इस समस्या से सबसे अधिक प्रभावित हैं। निवासियों का कहना है कि बदबू के कारण खाना बनाना और खाना तक मुश्किल हो गया है। कई लोगों को मजबूरन मुंह और नाक ढककर रहना पड़ रहा है। बुधवार को डाला उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के अध्यक्ष मुकेश जैन के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने अल्ट्राटेक सीमेंट यूनिट के अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा गया कि फैक्ट्री में कचड़ा जलाने से आबोहवा प्रदूषित हो रही है, जिससे स्थानीय निवासियों का जीवन दूभर हो गया है। इसमें यह भी उल्लेख किया गया कि इस समस्या को लेकर पहले भी कई बार अल्ट्राटेक प्रबंधन को फोन के जरिए अवगत कराया गया, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई।

मुकेश जैन ने बताया कि उन्होंने अल्ट्राटेक के एचआर हेड संजीव सिंह राजपूत से मुलाकात कर उन्हें इस समस्या से अवगत कराया। कंपनी ने आश्वासन दिया है कि कचड़े से उत्पन्न दुर्गंध को जल्द ही नियंत्रित कर लिया जाएगा। इस अवसर पर साकिर अली, डॉ.योगेश कृष्ण, हनुमान अग्रहरी सहित कई लोग मौजूद रहे। हालांकि, निवासियों का कहना है कि अगर यह आश्वासन केवल औपचारिकता साबित हुआ, तो वे आंदोलन के लिए मजबूर होंगे।

नगर पंचायत अध्यक्षा की चेतावनी डाला नगर पंचायत अध्यक्षा फुलवंती गोंड़ ने इस मुद्दे पर कड़ा रुख अपनाते हुए सोशल मीडिया, विशेष रूप से फेसबुक, पर अल्ट्राटेक प्रबंधन को खुली चेतावनी दी। उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा, अल्ट्राटेक सीमेंट फैक्ट्री द्वारा खुलेआम कचड़ा जलाना न केवल कानून का उल्लंघन है, बल्कि हमारी सेहत और पर्यावरण के साथ भी घोर अन्याय है। हमने धैर्य रखा, हमने उम्मीद की कि शायद उनकी समझ में आएगा। लेकिन अब पानी सिर से ऊपर जा चुका है। अल्ट्राटेक, आप हमारे नीले आकाश को धुएं से काला कर रहे हैं, हमारी स्वच्छ हवा को जहरीला बना रहे हैं। यदि आपने तुरंत यह गैरकानूनी और हानिकारक कचड़ा जलाना बंद नहीं किया, तो नगर पंचायत का हर नागरिक आपके खिलाफ सड़कों पर उतर आएगा। उनके इस पोस्ट पर सैकड़ो लोगों ने समर्थन जताया तथा सोशल मीडिया पर यह मुद्दा व्यापक चर्चा का विषय बन गया। नव निर्माण सेना के अध्यक्ष अंशु पटेल ने भी इस मुद्दे पर आक्रामक रुख अपनाया। उन्होंने कहा कि अल्ट्राटेक फैक्ट्री में बाहर से लाए गए कचड़े को जलाने से पूरे नगर में असहनीय बदबू फैल रही है। उन्होंने बताया कि इस समस्या को लेकर कई महीनों से अवगत करवाया जा रहा हैं लेकिन कोई समाधान नहीं निकला। बुधवार को अंशु पटेल के नेतृत्व में सभासद अवनीश पांडेय, प्रशांत पाल और दर्जनों लोगों ने डाला चौकी प्रभारी को ज्ञापन सौंपकर त्वरित कार्रवाई की मांग की। अंशु पटेल ने कहा,अल्ट्राटेक के कार्यों से हमें कोई आपत्ति नहीं है, लेकिन बदबू और प्रदूषण को रोकने के लिए ठोस कदम उठाने होंगे। यह समस्या अब और बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

Share Now...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here