Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img
Homeअपना जौनपुरप्रत्याशियों का भाग्य बैलेट बाक्स में बंद

प्रत्याशियों का भाग्य बैलेट बाक्स में बंद

जौनपुर धारा, जफराबाद। नगर पंचायत के अध्यक्ष एवं सभासद पद का निर्वाचन गुरूवार को शान्तिपूर्वक माहौल में सम्पन्न होने के साथ ही प्रत्याशियों का भाग्य बैलेट बाक्स में बन्द हो गया। इस चुन्ााव में कौन विजई होगा  इसकी घोषणा आगामी 13 मई को मतगणना के दिन होगी। इस चुनाव में कुल 10 वार्डो के 9215 मतदाताओं में से लगभग 67 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने अपने-अपने प्रत्याशियों के पक्ष में वोट डाले। तेज धूप व गर्मी के कारण दोपहर में कुछ बूथों पर सन्नाटा पसरा रहा। दोपहर तीन बजे बाद पुन: वोटिंग का दौरा शुरू हुआ जो सायं 6 बजे तक चलता रहा। जिला प्रशासन द्वारा इस बार कस्बे को दो सेक्टरों में बांटा गया था और सेक्टर मजिस्ट्रेट के रूप में जीएस पाण्डेय एवं विनोद कुमार की तैनाती की गई थी। जफराबाद के वार्ड नं. 1, 3, 4, 5 व 10 के मतदाताओं हेतु प्राथमिक पाठशाला में तथा वार्ड नं. 2, 6, 7, 8 व 9 के वोटरों हेतु केपी पाण्डेय इण्टर कालेज को मतदान केन्द्र बनाया गया था। मतदान कार्य में कोई अराजक तत्व खलल न डाले, इसके लिए थानाध्यक्ष राजाराम द्विवेदी एवं पुलिस चौकी इंचार्ज आशीष कुमार पाण्डेय अपनी टीम के साथ चुनाव सम्पन्न होने तक चक्रमण करते रहे। अपर पुलिस अधीक्षक, सीओ सिटी, उप जिला मजिस्ट्रेट सदर, जोनल मजिस्ट्रेट भी मतदान केन्द्रों का भ्रमण कर स्थिति का जायजा लेते रहे। इसी तरह नगर पंचायत जफराबाद कचगांव में भी गुरूवार को नगर निकाय का निर्वाचन शांति पूर्वक सम्पन्न हुआ। यहां भी जफराबाद पुलिस शान्ति व्यवस्था बनाये रखने में मुस्तैद दिखी। जफराबाद एवं कचगांव में चुनाव सम्पन्न होने के बाद सभी प्रत्याशी एवं उनके समर्थक किस वार्ड से किस-किस बिरादरी का कितना वोट मिला है के जोड़ घटाना में जुटे नजर आये।

मतदाता सूची से नाम कटने पर मायूस होकर लौटे मतदाता

जौनपुर धारा, जफराबाद। इस बार के नगर पंचायत के निर्वाचन मतदाता सूची में भारी गड़बड़ी के कारण तेज धूप की परवाह किये बगैर मतदान केन्द्रोंं पर पहुॅचें सैयदहास वार्ड के विजय प्रजापति, दिवाकर, आशीष, सोनम प्रजापति, उमेश प्रजापति, विनोद, पिंकी, दीपक, पुष्पा, राकेश, रोहित, संदीप, विशाल, शनि, पंकज, खुशबू, अमित साहू, अंकित साहू, आकाश साहू, पूजा गुप्ता, मोनी प्रजापति के साथ-साथ निवर्तमान सभासद विक्रम की पत्नी शशिकला एवं बहन पूनम का नाम वोटर लिस्ट से गायब होने के कारण बिना अपना वोट डाले ही बैरंग वापस घर लौटना पड़ा क्योंकि वे वोट देने पहुॅचे तो उन्हें बीएलओ द्वारा ज्ञात हुआ कि उनका नाम वोटर लिस्ट में है ही नहीं। यही हाल नासही वार्ड में रहा। यहां भी इश्तेखार हाश्मी, शशिकला, आशा देवी, नूरजहॉ, खुर्शीद सहित अनेक मतदाताओं के नाम वोटर लिस्ट से गायब रहे। इसी तरह सभी वार्डो में अनेक ऐसे मतदाता जिन्होंने पूर्व के चुनावों में अपने मतों का प्रयोग किया था, उनके नाम इस बार के मतदाता सूची से गायब रहे, जिससे वे चाह कर भी वोट नहीं दे सके और उन्हें मायूस होकर वापस लौटना पड़ा।

Share Now...