जौनपुर धारा,जौनपुर। मुफ्तीगंज ब्लाक के श्रीराम प्रताप उच्चतर माध्यमिक विद्यापीठ सुरैला, उमरी, जौनपुर में ब्लाक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगित्ाा में बालक वर्ग में दौड़, कुश्ती एवं वालीबॉल और बालिका वर्ग में स्लो साइक्लिंग, बैडमिंटन एवं कबड्डी का आयोजन हुआ। विजेताओं को मुख्य अतिथि कविराज यादव(ग्राम प्रधान सुरैला) तथा विशिष्ट अतिथि विपुल कुमार सिंह (पूर्व प्रधान भुईली) के द्वारा पुरस्कृत किया गया। इस खेल के 400मीटर की दौड़ में धीरज यादव(प्रथम), समीर शेख (द्वितीय) तथा करन राजभर (तृतीय) स्थान प्राप्त किया। कुश्ती में करन राजभर(प्रथम), निखिल गौड़(द्वितीय) व राहुल कुमार(तृतीय) स्थान प्राप्त किए। वालीबॉल में मुफ्तीगंज टीम(विजेता) एवं केराकत टीम (उपविजेता) रही। बालिकाओं में स्लो साइक्लिंग में अंशिका राजभर(प्रथम), नेहा राजभर(द्वितीय) व अंशिका सिंह(तृतीय) स्थान बैडमिंटन में शीतल सिंह (प्रथम), आंचल कन्नौजिया (द्वितीय) व श्रद्धा प्रजापति (तृतीय) स्थान पर आए। कबड्डी में डोभी ब्लाक की टीम (विजेता) व केराकत की टीम उपविजेता रही। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक प्रेमनारायण तिवारी, प्रधानाध्यापिका निशा तिवारी, संचालक आकाश कुमार गर्ग, अध्यक्षता प्रधान निवास तिवारी तथा प्रबंधसमिति के उपाध्यक्ष अरुण कुमार सिंह उपस्तिथ रहे। इस खेल में अभिषेक सिंह एवं सत्यम सिंह ने रेफरी के रूप में अपने कार्य का निर्वहन किया। कार्यक्रम के अंत में रामसिंह यादव अध्यक्ष नेहरू युवा मंडल केराकत ने सभी आए हुए अतिथियों एवं खिलाड़ियों को सफलता पूर्वक खेल संपन्न होने की शुभकामनाएं दी।
― Advertisement ―
मणिकर्णिका घाट के गलियों में पहुंचा पानी, 1203 लोगों ने छोड़ा घर
वाराणसी। गंगा के बाढ़ का पानी मणिकर्णिका घाट के गलियों में पहुंच गया है। रविवार को दिनभर गलियों में नावें चलीं। सोमवार को भी...
प्रतिगोगिता में विजेताओं को किया गया पुरस्कृत
