वाराणसी: महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में पोस्ट ग्रेजुएशन के परीक्षाओं की तारीख का ऐलान हो गया है. 27 मार्च से पीजी की परीक्षाएं शुरू होंगी, जो 2 अप्रैल तक चलेंगी. परीक्षाओं का शेड्यूल भी आने वाले दो तीन दिनों में जारी हो जाएगा. फिलहाल, विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर परीक्षा की तारीख को लेकर सूचना अपलोड की गई है. बता दें कि सेमेस्टर परीक्षाओं में करीब 74 हजार परीक्षार्थी शामिल होंगे.
इसके लिए वाराणसी, चंदौली, भदोही, मिर्जापुर और सोनभद्र में कुल 55 केंद्र बनाए जाएंगे. हालांकि, इन केंद्रों की संख्या थोड़ी घट-बढ़ सकती है. विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक प्रो. वंशीधर पांडेय ने बताया कि पीजी सेमेस्टर परीक्षाओं के लिए टाइम टेबल जारी होने के बाद परीक्षा केंद्रों का निर्धारण होगा और 20 मार्च तक केंद्र को बनाने का काम भी पूरा हो जाएगा. परीक्षा में परीक्षार्थियों को मोबाइल फोन और स्मार्ट वॉच लाने पर पूरी तरह पाबंदी होगी. आई कार्ड के अलावा सिर्फ पेन, स्केल बॉक्स के साथ ही स्टूडेंट्स को केंद्रों में प्रवेश मिलेगा. इसके अलावा उड़ाका दल की टीम भी परीक्षा केंद्रों पर पहुंच कर जांच करेगी. परीक्षा लिए 5 जिलों में कुल 40 नोडल केंद्र होंगे, जहां परीक्षा के बाद कॉपियों को जमा कराया जाएगा. सभी परीक्षा केंद्रों से एक तय समय के अंदर कॉपियों को जमा कराना अनिवार्य होगा. प्रोफेसर वंशीधर पांडेय ने बताया कि विश्वविद्यालय प्रशासन का प्रयास है कि परीक्षाएं नकल मुक्त हों और स्टूडेंट्स की कॉपियां समय से मूल्यांकन हो सकें.