जौनपुर। अच्छे समाज के निर्माण, शाकाहार-सदाचार व मद्यनिषेध की प्रेरणा देने, भगवान की भक्ति में लगाने के लक्ष्य को लेकर जयगुरुदवे धर्म प्रचारक संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंकज महाराज ने रामपुर थाना क्षेत्र के अन्तर्गत नेवादा हाजीपुर नहर पुलिया के बगल ग्राम फतनपुर में सत्संग समारोह में अपने प्रवचन में कहा गृहस्थ आश्रम सबसे अच्छा आश्रम है। इसमें रहकर, मेहनत, ईमानदारी से अपनी जीविका कमायें। थोड़ा समय निकाल कर भगवान की भक्ति करके अपना आत्म कल्याण करा लें। स्मरण रहे कि पैदा होने से पहले सबने भगवान के भजन का वादा किया था। लेकिन जब बड़े हुये तो सारा कौल करार भूल कर संसार और इसके सामान को इक्_ा करने में लग गये। जब जाने का समय आया तो टकटकी लगा कर देखते हैं कि मौत की पीड़ा से कोई बचा ले। हिंसा, अपराध, अषुद्ध खान-पान से नफरत के सिवा क्या मिला, पाप के भागीदार अलग से बन गये। इसलिये आप सभी से अनुरोध है कि हिंसा, अपराध का रास्ता छोड़कर शाकाहारी बनें। उन्होंने बताया कि मथुरा में आगरा-दिल्ली बाईपास पर बाबा जयगुरुदेव जी महाराज ने विष्व का अनूठा बरदानी मंदिर बनवाया है जहां बुराईयों को चढ़ाने पर मनोकामना पूरी होती है। इस अवसर पर ऋशिदेव श्रीवास्तव, बालेन्द्र मिश्र, कल्लन यादव, नन्हेलाल यादव, बंटी, विनय मिश्रा तथा सहयोगी संगत रायबरेली के सतीष सिंह, सन्त षरण यादव आदि मौजूद रहे।
― Advertisement ―
छितौना गांव में आयोजित हुई सम्मान समारोह
कबड्डी खिलाड़ी उदित यादव को किया गया सम्मानितजौनपुर। केराकत क्षेत्र के छितौना गांव में स्थित पानी टंकी परिसर में बुधवार को ग्राम प्रधान ममता...
पैदा होने से पहले सबने किया था भगवान के भजन का वादा
