Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img
Homeखेलपैट कमिंस ने ऑस्ट्रेलिया टीम में गलतफहमी को लेकर एडम गिलक्रिस्ट से...

पैट कमिंस ने ऑस्ट्रेलिया टीम में गलतफहमी को लेकर एडम गिलक्रिस्ट से की मुलाकात

ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट और वनडे कप्तान पैट कमिंस ने मुख्य कोच जस्टिन लेंगर के जाने के बाद मौजूदा और पूर्व खिलाड़ियों के बीच किसी भी तरह की गलतफहमी को दूर करने और मतभेदों को समाप्त करने के लिए पूर्व महान खिलाड़ी एडम गिलक्रिस्ट से कथित तौर पर मुलाकात की है. लेंगर 2018 से 2022 के शुरू में ऑस्ट्रेलिया टीम की एशेज में 4-0 की जीत तक कोच रहे थे, कहा जाता है कि सीनियर खिलाड़ियों के साथ उनके संबंध अच्छे नहीं थे जिससे एक दो मौकों पर स्थिति संकट के हालात में पहुंच गयी थी.

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने लेंगर को तब टी20 विश्व कप तक छह महीने के विस्तार की पेशकश की थी जिसे उन्होंने ठुकरा दिया था और पाकिस्तान के खिलाफ बाहरी टेस्ट सीरीज से पहले हट जाने का फैसला किया था. ‘द एज’ में शनिवार को एक रिपोर्ट में कहा गया है कि मौजूदा खिलाड़ी और सपोर्ट स्टाफ का मानना है कि इन चीजों के पीछे कोई एजेंडा था. उनका मानना है कि लेंगर के पूर्व टीम साथी अपने मीडिया संपर्कों का इस्तेमाल इस झगड़े को बढ़ावा देने के लिए कर रहे हैं जो जनवरी में एशेज की समाप्ति के बाद सीनियर खिलाड़ियों और लेंगर के बीच भड़क उठे थे.

‘द एज’ ने कहा है कि इस पृष्ठभूमि के मद्देनजर कमिंस ने लेंगर के पूर्व टीम साथी एडम गिलक्रिस्ट से मुलाकात की जिसे मौजूदा और पूर्व खिलाड़ियों के बीच तनाव को कम करने की दिशा में पहला कदम माना जा रहा है. रिपोर्ट में कहा गया है कि कमिंस और गिलक्रिस्ट में से किसी ने भी एडिलेड में इस मुलाकात पर टिप्पणी नहीं की है. हालांकि यह कहा जा रहा है कि टेस्ट कप्तान और पूर्व दिग्गजों के बीच ऐसी बैठक पाइपलाइन में हैं. ऑस्ट्रेलिया के टी20 विश्व कप में निराशाजनक प्रदर्शन ने पूर्व दिग्गजों को आरोन फिंच की टीम की आलोचना करने का कारण दिया है और इसके लिए जस्टिन लेंगर को हटाए जाने को जिम्मेदार ठहराया है.

पूर्व दिग्गज और फॉक्स स्पोर्ट्स के कमेंटेटर मार्क वा ने द डेली टेलीग्राफ में अपने कालम में लिखा, “जस्टिन लेंगर बेशक चले गए हैं लेकिन उनकी छाया अब भी ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट पर मंडरा रही है.” मार्क वा ने कहा, “पूर्व क्रिकेटरों के बीच एक धारणा बन गयी है और यह सवाल उठाये जा रहे हैं कि मौजूदा कोच एंर्डयू मैकडोनाल्ड खिलाड़ियों के साथ ज्यादा मैत्रीपूर्ण और उदार हैं और वह कड़े फैसले नहीं लेने जा रहे हैं.”

News Reels

यह भी पढ़ें : BCCI New Selection Committee: नई चयन समिति के लिए बीसीसीआई ने मांगे आवेदन, जानें क्या है जरूरी नियम एवं शर्ते

Share Now...