UPI का इस्तेमाल तेजी से बढ़ रहा है. पेमेंट करने का ये एक सेफ तरीका है जिसे ठेले वाले से लेकर बड़े-बड़े दुकानदार एक्सेप्ट करते हैं. UPI पेमेंट के लिए भारत में लोग ज्यादातर गूगल पे, फोन पे, पेटीएम आदि का इस्तेमाल करते हैं. गूगल पे पर अभी तक ग्राहक डेबिट कार्ड और बैंक अकाउंट के जरिए पेमेंट कर पाते थे. अब कंपनी ने क्रेडिट कार्ड सेवा भी कुछ चुनिंदा बैंको के लिए शुरू की है. यानि आप क्रेडिट कार्ड को सेलेक्ट करके भी UPI पेमेंट कर सकते हैं.
दरअसल, कुछ समय पहले NPCI ने गूगल पे के साथ एक साझेदारी की है जिसके तहत कंपनी ने Rupay क्रेडिट कार्ड को भी UPI पेमेंट के लिए अनेबल किया है. फिलहाल गूगल पे पर क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने की सुविधा केवल एक्सिस बैंक, इंडियन बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, केनरा बैंक, एचडीएफसी बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक और यूनियन बैंक के ग्राहकों के लिए शुरू की की गई है. यदि आपका क्रेडिट कार्ड इन बैंक से जुड़ा हुआ है तो आपको इसे गूगल पे से लिंक करना होगा.
इस तरह एड करें कार्ड
- सबसे पहले फोन में गुगल पे ऐप को खोलें और सेटिंग मेन्यू में आए
- अब ‘सेटअप पेमेंट मेथड’ पर क्लिक करें और एड rupay क्रेडिट कार्ड के ऑप्शन पर क्लिक करें
- क्रेडिट कार्ड के लास्ट 6 डिजिट, एक्सपायरी डेट और PIN एंटर करें
- अब कार्ड को एक्टिवेट करने के लिए Rupay क्रेडिट कार्ड के ऑप्शन पर क्लिक करें और बैंक को सेल्क्ट कर एक यूनिक UPI PIN चुने, जिसे आपको पेमेंट करते वक्त हर बार डालना होगा.
इस तरह आपका क्रेडिट कार्ड सेटअप पूरा हो जाएगा और अगली बार जब भी आप UPI पेमेंट करेंगे तो पेमेंट ऑप्शन में क्रेडिट कार्ड को भी चुन सकते हैं.