जौनपुर धारा, जौनपुर। सिंगरामऊ-बटाऊबीर मार्ग पर शुक्रवार की शाम चार बजे गोनौली गाँव स्थित प्राथमिक विद्यालय के पास तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। बाइक चला रहे राहुल 28, बाइक पर बैठी परी 5 की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी। जिला मुख्यालय के कुल्हनामऊ गाँव निवासी 28वर्षीय राहुल गौतम कबेली गाँव निवासी अपने मौसा राजबली गौतम के घर आया था। वहां से वह बाइक से अपने मौसेरे भाई अमित व भांजी पांच वर्षीय परी के साथ उसे उसके घर मल्लूपुर पहुँचाने जा रहा था। बाइक से वह तीनों जैसे ही गोनौली गाँव के पास स्थित प्राथमिक विद्यालय के पास पहुँचे थे कि बाइक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गयी। जिसमें राहुल व परी की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी। जबकि कबेली गाँव निवासी अमित गौतम गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर पहुँकर ग्रामीणों ने घायल को अस्पताल पहुँचाया, जहाँ स्थिति गंभीर देख घायल युवक को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुँची पुलिस दोनों शवों को थाने लाकर आवश्यक कार्रवाई में जुटी रही।उधर दुर्घटना की जानकारी जब कबेली व मल्लूपुर गाँव में उनके घर पहुंची तो वहां स्वजनों में कोहराम मच गया। घटना की जानकारी होने पर कबेली गाँव की महिलाएं रोते- बिलखते पीएचसी सिंगरामऊ पहुँची तो वहां पर भारी भीड़ एकत्र हो गयी।
― Advertisement ―
अधिक से अधिक पात्र लाभार्थियों से करायें आवेदन : जिलाधिकारी
जौनपुर। जिलाधिकारी डॉ.दिनेश चंद्र की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित प्रेक्षागृह में प्रधानमंत्री सूर्यघर योजना की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान जिलाधिकारी...
पेड़ से टकराकर बाइक सवार युवक व बालिका की मौत

Previous article
Next article


