Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

रिहाइश कच्चे घर में कोबरा सर्प का डेरा, दहशत में परिवार

सरायख्वाजा के मंगदपुर गांव का मामलासर्प मित्र ने डेढ़ दर्जन कोबरा के बच्चों का किया रेस्क्यूजौनपुर। सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के मंगदपुर गांव में एक...
Homeअपना जौनपुरपेंशन नियमों मे बदलाव को लेकर पेंशनर्स ने किया बिरोध प्रदर्शन

पेंशन नियमों मे बदलाव को लेकर पेंशनर्स ने किया बिरोध प्रदर्शन

जौनपुर। सेवानिवृत्त कर्मचारी एवं पेंशनर्स एसोसिएशन के घोषित कार्यक्रम के अनुसार में बडी संख्या मे पेंशनर्स एवं शिक्षक सात सूत्रीय मांग यथा वित्त विधेयक 2025 के माध्यम से पेंशनरी नियम मे किए गए बदलाव को वापस लेने,आठवे वेतन आयोग के गठन का गजट नोटीफिकेशन, पेन्शनर्स के टर्मस रिफरेन्स के उल्लेख सहित जारी करने, पेंशनर्स के महगाई राहत का शासनादेश कार्यरत कर्मचारियो मंहगाई भत्ता के साथ जारी करने, कार्यरत कर्मचारियो को पुरानी पेंशन देने, पेंशन के राशिकरण की कटौती पन्द्रह वर्ष से घटाकर दस वर्ष करने, कोविड काल मे रोके गये अ_ारह माह के महगाई राहत को दिए जाने, प्राथमिक विद्यालय के मर्जर की कार्यवाई वापस लेने की मांग के साथ कलेक्ट्रेट मे विरोध कर धरना-प्रदर्शन किया। धरना-प्रदर्शन सभा की अध्यक्षता करते हुए सी.बी.सिंह ने पेंशनर्स की मांग पर सरकार की उदासीनता के कारण अनुस्मारक धरना-प्रदर्शन की स्थिति उत्पन्न करने की सरकर की निति पर आक्रोश व्यक्त करते हुए आठवे वेतन आयोग के गठन का राजपत्र पेंशनर्स के टर्मसरिफरेन्स के उल्लेख सहित तत्काल जारी करने एवं प्राथमिक विद्यालय को कम छात्र संख्या के आधार पर पेयरिगं के नाम पर बन्द न करने की सरकार से मांग किया। शिक्षक महासंघ एवं प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अरविन्द कुमार शुक्ला ने अपने सम्बोधन मे वित्त विधेयक 2025 का विरोध करते हुए पेंशनर्स को आठवे बेतन आयोग मे पेंशन पुनरीक्षण एवं महगाई राहत से डी लिकं (अलग) करने की सरकार के साजिश का बिरोध करते हुए हर स्तर पर  संघर्ष के लिए पेंशनर्स के साथ शिक्षको के सहयोग का संकल्प व्यक्त किया। उक्त अवसर जिलाधिकारी के माध्यम से प्रधान मन्त्री एवं मुख्य मन्त्री को ज्ञापन भेजे जाने का समर्थन किया। सभा स्थल पर जिलाधिकारी के प्रतिनिधि नगर मजिस्ट्रेट इन्द्र नंदन सिंह द्वारा पहुंचकर ज्ञापन प्राप्त किया। उक्त अवसर पर इं.प्रमोद कुमार सिह, रामआसरे रजक, नरेन्द्र त्रिपाठी, रामअवध यादव, बी.डी.सिंह, डॉ.आशाराम, सुबेदार यादव, के.पी. सोनकर, नन्दलाल सरोज, कंचन सिंह, कृष्ण कुमार त्रिपाठी, सुक्खुराम राजपति विर्श्वकर्मा, हीरालाल पाण्डेय, इ.बेचन मिश्र, मदनमोहन सोनकर, रामअवध लाल, चन्द्र शेखर सिंह, मन्जंरानी राय, मोराली सिंह, आशा देबी, कान्तिसिह, शिवेंद्र सिह, पंकज कुमार सिंह सहित आदि लोग शामिल रहें।

Share Now...