Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

रिहाइश कच्चे घर में कोबरा सर्प का डेरा, दहशत में परिवार

सरायख्वाजा के मंगदपुर गांव का मामलासर्प मित्र ने डेढ़ दर्जन कोबरा के बच्चों का किया रेस्क्यूजौनपुर। सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के मंगदपुर गांव में एक...
Homeउत्तर प्रदेशपेंशनर की मृत्यु होने पर तत्काल को उपलब्ध करायें सूचना : वरिष्ठ...

पेंशनर की मृत्यु होने पर तत्काल को उपलब्ध करायें सूचना : वरिष्ठ कोषाधिकारी

जौनपुर धारा हरदोई। वरिष्ठ कोषाधिकारी ने समस्त पेंशनरों तथा उनके परिवारजनों को सूचित किया है कि पारिवारिक पेंशन/जीवनकालीन अवशेष हेतु पात्र परिजनों का यह दायित्व है कि वो पेंशनरों/पारिवारिक पेंशनरों की मृत्यु की सूचना तत्काल कोषागार को उपलब्ध करा दें, ससमय सूचना कोषागार को उपलब्ध न कराने की दशा में पेंशनरों/ पारिवारिक पेंशनरों को पेंशन का यदि अधिक भुगतान हो जाता है तो बैंक खाते से ऐसी धनराशि का आहरण कदापि न किया जाये अन्यथा की स्थिति में अधिक भुगतानित धनराशि की वसूली हेतु कोषागार को यह अधिकार होगा कि वह जिलाधिकारी के माध्यम से राजस्व बकाये की भाँति उक्त धनराशि की वसूली की जाएगी।

Share Now...