जौनपुर धारा, खेतासराय। मानीकला बाजार में शुक्रवार की रात एक युवक को मारने पीटने और चाकू मारने के मामले में पुलिस ने समदहां गांव के पूर्व प्रधान समेत तीन के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस आरोपितों की तलाश कर रही है। सरायख्वजा थाना क्षेत्र के समदहां गांव निवासी मनोज यादव पुत्र अमरनाथ यादव का आरोप है कि शुक्रवार की देर शाम वह मानीकला बाजार से बाइक से घर जा रहा था। इस दौरान रास्ते में गांव के कुछ लोगों ने रंजिशन उसे रोककर उस पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया जिसमें वह लहूलुहान हो गया। घटना के बाद आरोपित भाग लिए। लोगों की मदद से पीएचसी सोंधी में उपचार कराने के बाद घायल मनोज ने समदहा गांव के पूर्व प्रधान समेत तीन लोगों पर आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी।
― Advertisement ―
मान्यता कक्षा 5 तक चल रहे अवैध हाईस्कूल इण्टर कॉलेज
मई बरपुर एक-एक भवनो में चल रहे दो-दो कॉलेजआरटीआई के आवेदन पत्र से हुआ खुलासाजौनपुर। सरकार बगैर मान्यता के अवैध कॉलेज को बंद करने...
पूर्व प्रधान समेत तीन पर मारपीट का मुकदमा

Previous article
Next article