- दोपहर में आग लगने के बाद तेजी से फैली, दमकल की गाड़ियां बुझाने में लगी
- कुलसचिव समेत विश्वविद्यालय प्रशासन राहत और बचाव कार्य में जुटा
जौनपुर धारा,जौनपुर। वीरबहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के एकलव्य खेल स्टेडियम के समीप स्थित वानिकी क्षेत्र में मंगलवार दोपहर लगभग 12बजे भीषण आग लग गई। आग की शुरुआत उस क्षेत्र से हुई जहां बड़ी मात्रा में कूड़ा-कचरा डंप किया गया था। देखते ही देखते आग तेजी से फैलती चली गई और कई बीघे क्षेत्र को अपनी चपेट में ले लिया। इस घटना में वानिकी क्षेत्र में लगे सैकड़ों पौधे झुलस गए। घटना की सूचना मिलते ही विश्वविद्यालय प्रशासन हरकत में आया और जिला अग्निशमन विभाग को सूचित किया गया। दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने का प्रयास शुरू किया। लेकिन इलाके में फैली सूखी घास, पत्तियां और तेज हवा के कारण आग को काबू में लाने में भारी मशक्कत करनी पड़ रही है। अनुमान है कि आग पर पूरी तरह काबू पाने में अभी करीब दो घंटे और लग सकते हैं। घटनास्थल पर कुलसचिव महेंद्र कुमार, परीक्षा नियंत्रक डॉ.विनोद कुमार सिंह, उप कुलसचिव अजीत प्रताप सिंह समेत विश्वविद्यालय के अन्य अधिकारी, शिक्षक और सुरक्षाकर्मी मौजूद हैं और राहत कार्यों में जुटे हुए हैं। पूरे परिसर में आग को लेकर अफरातफरी का माहौल है। अभी तक आग लगने के कारणों की स्पष्ट पुष्टि नहीं हो सकी है। हालांकि विश्वविद्यालय प्रशासन ने जांच के आदेश दे दिए हैं। कुछ लोगों का मानना है कि यह आग शरारती तत्वों की करतूत हो सकती है, जबकि कुछ इसे गर्मी और सूखे कूड़े-पत्तों के कारण प्राकृतिक रूप से उत्पन्न मान रहे हैं।प्रशासन ने कहा है कि आग पर नियंत्रण पाने के बाद पूरे नुकसान का आकलन किया जाएगा और उच्चाधिकारियों को विस्तृत रिपोर्ट सौंपी जाएगी। इसके साथ ही भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचाव के लिए वानिकी क्षेत्र में निगरानी और साफ-सफाई की व्यवस्था को और मजबूत किया जाएगा।