जौनपुर। पूर्वांचल युवा महोत्सव की कार्यकारिणी की बैठक रविवार को नवदुर्गा मंदिर विसर्जन घाट पर आयोजित हुई। बैठक में संगठन के समस्त पदाधिकारियों ने आगामी 24,25 व 26 अक्टूबर को होने वाले महोत्सव के कार्यक्रमों को विचार विर्मश किया, साथ ही निर्णय लिया कि सितंबर के प्रथम सप्ताह में संरक्षक मंडल की अध्यक्षता में बैठक कर महोत्सव की विभिन्न समितियों का गठन किया जाएगा। अगले चरण में संरक्षक मंडल से कार्यकारिणी का विस्तार करने की अनुमति भी ली जाएगी। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. दिनेश तिवारी ने की। उन्होंने आश्वस्त किया कि पदाधिकारियों द्वारा दिए गए सभी सुझाव संरक्षक मंडल के समक्ष रखकर शीघ्र निर्णय लिया जाएगा। संचालन महामंत्री निवेदिता राय ने किया। बैठक में आशीष त्रिपाठी, गायक पंकज, उपेंद्र मिश्रा, श्रवण पांडे, संजय यादव, चंद्रमणि मिश्रा, प्रो.प्रियंका, प्रो.रिचा सिंह, प्रो.सोनम झा, महेंद्र विश्वकर्मा, के.के. विश्वकर्मा, अवनीश मिश्रा, लक्ष्मी, नेहा, सहित तमाम पदाधिकारी उपस्थित रहें।
― Advertisement ―
24 घंटे बाद मिला युवक व युवती का शव
जौनपुर। सोमवार की शाम नाले नगर कोतवाली थाना क्षेत्र के मछलीशहर पड़ाव पर नाले में बहे युवक-युवती की तलाश में जिला प्रशासन, नगर पालिका,...
पूर्वांचल युवा महोत्सव की कार्यकारिणी बैठक सम्पन्न
