आजमगढ़। पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के अंडरपास पर कार और बाइक की टक्कर में 52वर्षीय व्यापारी की मौत हो गई। फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के मुडियार गांव का निवासी है। घटना रविवार रात करीब 10:30बजे की है। मृतक की पहचान तामीलुद्दीन के रूप में हुई है। वह अपनी बाइक से आजमगढ़ जा रहे थे। पश्चिमपट्टी गांव के पास एक्सप्रेसवे के अंडरपास की सर्विस रोड पर तेज रफ्तार कार ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक कार के इंजन में फंस गई। करीब 50मीटर तक घसीटने के बाद बाइक कार से अलग हुई। बाइक पर रखा सामान दूर-दूर तक बिखर गया। सूचना मिलते ही अहरौला पुलिस मौके पर पहुंची। घायल को तुरंत सीएचसी फूलपुर ले जाया गया। डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतक चार भाइयों में तीसरे नंबर पर थे और तीन बच्चों के पिता थे। वह खेती के साथ-साथ कोयले का व्यापार भी करते थे। थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार ने बताया कि कार चालक को रात में ही हिरासत में ले लिया गया है। मामले में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
― Advertisement ―
पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर कार और बाइक की भिड़ंत में गई जान
आजमगढ़। पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के अंडरपास पर कार और बाइक की टक्कर में 52वर्षीय व्यापारी की मौत हो गई। फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के मुडियार गांव...
पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर कार और बाइक की भिड़ंत में गई जान
