Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

Jaunpur Flash 30s

लड़की के अपहरण करने के आरोप में मुकदमा दर्जजौनपुर धारा,जौनपुर। सिंगरामऊ क्षेत्र के एक गांव के रहने वाले पिता ने अपनी बेटी के लापता...
Homeव्यापारटेकनॉलॉजीपूरी दुनिया में जीमेल डाउन, लाखों यूजर्स प्रभावित

पूरी दुनिया में जीमेल डाउन, लाखों यूजर्स प्रभावित

गूगल मेल सर्विस यानि Gmail पूरी दुनिया में लाखों करोड़ों यूजर्स के लिए ठप पड़ गया है. Downdetector.com ने इसका खुलासा करते हुए कहा कि जीमेल के ठप पड़ने की वजह एक स्पाइक है. पूरे भारत में कई जीमेल उपयोगकर्ताओं ने शिकायत की है कि उनका जीमेल एप काम नहीं कर रहा है. जीमेल के साथ-साथ जीमेल इंटरप्राइजेज सर्विस भी इससे प्रभावित हुआ है. पूरी दुनिया में जीमेल के 1.5 बिलियन यूजर हैं. नए अपडेट में Gmail ऐप में सर्च में सुधार किया गया है.  जुलाई में जीमेल में बेहतर खोज और सुझाव ऑप्शंस को लेकर घोषणा की गई थी. अब गूगल का कहना है कि उसकी फ्री ईमेल सर्विस अब यूजर्स को बेहतर सर्च रिजल्ट देने का काम करेगी. ब्लॉग पोस्ट के अनुसार, जीमेल ऐप में ही हाल ही में सर्च एक्टिविटी की गई थी, उससे मिले रिजल्ट्स पर ही ये अपडेट जारी हुआ है. यह अपडेट सर्च रिजल्ट्स को अधिक रिलेवेंट बना देगा. पिवट टेबल के फंक्शन में सुधार के लिए कंपनी Google Sheets को भी अपडेट कर रही है. स्प्रेडशीट ऐप अब यूजर्स को क्रिएट या एडिट करते समय पिवट टेबल के आकार को बदलने की सुविध देगा. गूगल का दावा है कि इस सुविधा के लिए लोगों ने काफी रिक्वेस्ट की थी. यह सुविधा तब उपयोग में आयेगी, जब कॉलम के नाम या टाइटल लंबे होंगे. Google Meet कॉल को गूगल डॉक्स, शीट्स या स्लाइड्स से प्रेजेंट करने की पॉवर की घोषणा करने के बाद, Google अब यूजर्स को फाइल्स को मीट चैट में साझा करने की सुविधा देगा. ऐसे में, मीटिंग अटेंड करने वाले यूजर्स अब चैट सुविधा का इस्तेमाल करके उसमें फ़ाइल को साझा कर सकते हैं.

Share Now...