जौनपुर धारा, जौनपुर। मीरगंज पुलिस बंधबा बाजार बरसठी मोड़ तिराहा के पास रात में संदिग्ध व्यक्ति और वाहनों की चेकिंग कर रही थी। पुलिस के मुताबिक इसी बीच एक स्कॉर्पियों कुंवर तिराहे की तरफ से तेज गति से बंधवा तिराहे की तरफ आते दिखाई दी। संदिग्ध प्रतीत होने पर टॉर्च की रोशनी से रोकने का इशारा किया गया। लेकिन उक्त स्कॉर्पियों चालक तेज गति से बरसठी की तरफ भागने लगा। बदमाश के भागने की सूचना आर.टी सेट से कंट्रोल रूम व थाना बरसठी को दी गई। प्रभारी निरीक्षक बरसठी द्वारा बताया गया कि बरसठी बंधवा रोड पर घेराबंदी की गई है। स्कॉर्पियों पुलिस बल को देखकर पुनः बंधवा की ओर जा रही है। सूचना पर बिलरा मोड़ के पहले थानाध्यक्ष मीरगंज मय फोर्स के घेरा बंदी करते हुए उक्त वाहन का इंतजार करने लगे। कुछ समय बाद एक वाहन आता हुआ दिखाई दिया। खुद को घिरा पाकर वाहन में बैठे चालक द्वारा स्कॉर्पियो को मोड़ दिया गया। चालक के बगल में बैठे एक व्यक्ति ने उतरकर पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायरिंग की। थानाध्यक्ष मीरगंज ने आत्मरक्षार्थ फायर किया, जिससे एक व्यक्ति घायल हो गया। इसी बीच प्रभारी निरीक्षक बरसठी मय हमराह के आ गए, जहां पर अन्य फोर्स के साथ घेराबंदी करते हुए दो अन्य व्यक्तियों को पकड़ा गया। घायल व्यक्ति ने अपना नाम मनीष यादव उर्फ मिन्टू यादव पुत्र शिवलाल यादव, निवासी कैथा उर्फ टडिया थाना अलीनगर जनपद चंदौली बताया। अन्य पकड़े गए व्यक्तियों की पहचान सद्दाम हुसैन पुत्र मुसाफिर निवासी मथुरापुर कोठवा थाना जलालपुर जनपद जौनपुर व चन्द्रशेखर यादव पुत्र गामा यादव निवासी ग्राम कैथा उर्फ टडिया थाना अलीनगर जनपद चंदौली के रूप में हुई। पूछताछ में तस्करों ने बताया कि गो-तस्करी करके बिहार में गोवध के लिए ले जाते हैं। स्कॉर्पियो में तीन गोवंश को गोवध के लिए बिहार ले जा रहे थे। मौके पर वाहन में तीन गोवंश बरामद हुए। साथ ही तमंचा कारतूस व नकदी बरामद हुई। घायल अभियुक्त को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया।
― Advertisement ―
कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सम्पन्न हुई प्रारंभिक परीक्षा
डीएम-एसपी ने निरीक्षण कर लिया पल-पल का जायजाचप्पे-चप्पे पर तैनात रही पुलिस, 34 केन्द्रों पर हुई परीक्षाजौनपुर धारा,जौनपुर। रविवार को उ.प्र.लोकसेवा आयोग के पीसीएस...
पुलिस मुठभेड़ में स्कॉर्पियों सहित गो-तस्कर गिरफ्तार
Previous article