जौनपुर धारा, जौनपुर। केराकत कोतवाली अंतर्गत थानागद्दी पुलिस चौकी क्षेत्र के थनागद्दी मोढईला मार्ग स्थित देव इण्टरनेशनल स्कूल शिवरामपुर कला के पास शनिवार की रात एक बजे केराकत और थाना चन्दवक की संयुक्त पुलिस टीम ने एक मुठभेड़ में एक गो-तस्कर को घायल कर गिरफ्तार किया। मुठभेड़ में पुलिस ने गो-तस्कर के पास से एक चोरी की बाइक और तलाशी लेने पर एक देशी तमंचा, दो जिंदा कारतूस और दो खाली कारतूस बरामद किया। केराकत प्रभारी निरीक्षक अवनीश राय ने बताया कि थनागद्दी पुलिस चौकी तिराहे पर केराकत व थनागद्दी पुलिस टीम रात एक बजे संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान पराऊगंज की तरफ से एक बाइक तेज गति से आती हुई दिखाई पड़ी। पुलिस के अनुसार बदमाशों को रूकने का इशारा किया, लेकिन बाइक सवार ने बाइक की गति तेज कर दी और तिराहे से मोड़इला की तरफ भागने लगा। पुलिस ने तुरन्त चन्दवक पुलिस को सूचित कर घेराबंदी की और बाइक सवार का पीछा कर लिये देव इण्टरनेशनल स्कूल शिवरामपुर कला के पास रोकने के लिए प्रयास किए। घिर जाने पर बाइक सवार ने पुलिस टीम पर फायरिंग की। जिस पर जबाबी करवाई में पुलिस ने फायर किया और गोली बाइक सवार के बाएं पैर में लगी। बाइक सवार के तलाशी के दौरान एक देशी तमंचा और दो जिंदा, दो खाली कारतूस एक बाइक मिला। जिसके बाद घायल गो-तस्कर को पुलिस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र केराकत इलाज के लिए ले गई। बाइक सवार की पहचान गौ-तस्कर सुफियान पुत्र मैनुद्दीन निवासी लमहन थाना महारजगंज के रुप में हुयी। सुफियान के खिलाफ जिले के बक्शा, मछलीशहर और केराकत थाने में पूर्व से कई मुकदमे दर्ज हैं।
― Advertisement ―
कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सम्पन्न हुई प्रारंभिक परीक्षा
डीएम-एसपी ने निरीक्षण कर लिया पल-पल का जायजाचप्पे-चप्पे पर तैनात रही पुलिस, 34 केन्द्रों पर हुई परीक्षाजौनपुर धारा,जौनपुर। रविवार को उ.प्र.लोकसेवा आयोग के पीसीएस...
पुलिस मुठभेड़ में गौ तस्कर घायल, बाइक समेत तमंचा कारतूस बरामद
Previous article
Next article