- सिहौली चौराहा व अमीहित तिराहे पर बूथ का उद्घाटन
जौनपुर धारा,केराकत। केराकत क्षेत्र में सिहौली चौराहा व अमहित तिराहे पर पुलिस बूथ का उद्घाटन किया गया। केराकत स्थित सिहौली चौराहे पर बूथ का उद्घाटन उपजिलाधिकारी केराकत सुनील कुमार के हाथों किया गया। वहीं सड़क चौकी अंतर्गत अमिहित ग्राम तिराहे पर पुलिस बूथ का उद्घाटन क्षेत्राधिकारी अजीत कुमार रजक के द्वारा किया गया। मौके पर कोतवाली प्रभारी अवनीश राय, क्राइम इंस्पेक्टर विजय शंकर यादव, दरोगा द्वारिका नाथ यादव, दीवान अमरजीत यादव, राकेश कुमार सिंह, अजय गौड़, व्यापार मण्डल अध्यक्ष सरकी उमानाथ सिंह, मण्डल उपाध्यक्ष केराकत अमरनाथ यादव आदि लोग उपस्थित रहें।