- दो अदद चोरी की मोटरसाइकिल, एक अदद देशी रिवाल्वर, दो अदद कारतूस व तीन अदद चोरी में प्रयोग होने वाले रॉड को किया बरामद
जौनपुर धारा, मुंगराबादशाहपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा चलाये जा रहे अपराध एवं अपराधियों की रोकथाम के मद्देनजर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रमेश यादव द्वारा मय हमराह गुरुवार की रात करीब साढ़े दस बजे नीभापुर रेलवे क्रासिंग के पास मुखबिर द्वारा मिली सूचना के आधार पर तीन शातिर अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस के मुताबिक पवन सिंह पुत्र स्व. बसंतलाल 26 वर्ष, पंकज सिंह पुत्र मान सिंह 24 वर्ष, अभय सिंह पुत्र दशरथ सिंह 25 वर्ष निवासीगण मिजार्पुर बराई शिव, थाना सोराव, प्रयागराज के पास से चोरी की दो अदद मोटरसाइकिल, एक अदद देशी रिवाल्वर 32 बोर, दो अदद 32 बोर जिंदा कारतूस व तीन अदद लोहे की राड जो हुकदार व पेचकसनुमा बनायी गयी थी जो चोरी तथा लूट की घटना में अंजाम देने में अभियुक्तगण द्वारा प्रयोग में लायी जाती थी को बरामद किया गया। ये सभी जनपद प्रयागराज थाना सोरांव के मूल निवासी है परन्तु काफी दूर के थाना क्षेत्रों में जाकर घटना को अंजाम देने का कार्य करते हैं। अभियुक्तगणों को संबंधित धारा में गिरफ्तार कर थाने लाकर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है। इस संबंध मे प्रभारी निरीक्षक रमेश यादव ने बताया कि ये सभी काफी मनबढ़ और शातिर किस्म के अपराधी है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी चौकी सतहरिया अजय प्रकाश पाण्डेय, का. ओमप्रकाश मिश्रा, गया प्रसाद पटेल, रविशंकर शाह, रवि प्रकाश यादव, पंकज यादव, गजेन्द्र कुमार, लक्ष्मण कुमार आदि शामिल रहे।