जौनपुर धारा,सोनभद्र। थाना रामपुर बरकोनिया पुलिस ने साइबर अपराध की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान के अंतर्गत एक अहम सफलता हासिल करते हुए ष्टश्वढ्ढक्र पोर्टल की मदद से एक खोया हुआ एंड्रायड मोबाइल फोन बरामद किया है। बरामद मोबाइल फोन को इसके वास्तविक स्वामी सुरेश कुमार पुत्र स्व. छोटू प्रसाद, निवासी ग्राम पटना, थाना रामपुर बरकोनिया, जनपद सोनभद्र को विधिवत सुपुर्द कर दिया गया। इस कार्रवाई को पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा के निर्देशन,अपर पुलिस अधीक्षक (ऑपरेशन) त्रिभूवन नाथ त्रिपाठी तथा क्षेत्राधिकारी सदर रणधीर मिश्रा के पर्यवेक्षण में अंजाम दिया गया। थाना रामपुर बरकोनिया स्थित सीसीटीएनएस कार्यालय द्वारा ष्टश्वढ्ढक्र पोर्टल के माध्यम से मोबाइल की ट्रैकिंग कर इसे सफलता पूर्वक बरामद किया गया। मोबाइल प्राप्त करने के पश्चात सुरेश कुमार ने खुशी जाहिर करते हुए थाना रामपुर बरकोनिया पुलिस की भूरी-भूरी प्रशंसा की। मोबाइल बरामद करने वाली टीम में थानाध्यक्ष कमल नयन दूबे,हेड कांस्टेबल नरेन्द्र सिंह यादव,कांस्टेबल आपरेटर विशाल कुमार कुमार शामिल रहे।
― Advertisement ―
विषैले जंतु के काटने से युवती की मौत
खुटहन। बीरी समसुद्दीनपुर गांव में शनिवार की रात छत से उतरते समय सीढ़ी पर बैठा बिषधर युवती के पैर में काट लिया। उपचार के...
पुलिस ने खोया हुआ एंड्रायड मोबाइल बरामद कर सौंपा
