पॉपुलर यूट्यूबर और पॉडकास्टर रणवीर इलाहाबादिया का विवादित बयान उनके लिए परेशानी का सबब बन गया है। हर तरफ इस मामले को लेकर बात हो रही है। आम से लेकर खास लोगों में यूट्यूबर के खिलाफ विरोध दर्ज कराया गया जा रहा है। अब इस मामले को लेकर रणवीर इलाहाबादिया के घर मुंबई पुलिस पहुंची। वहीं, विवादित टिप्पणी वाले वीडियो को यूट्यूब से हटा दिया गया है। गौरतलब है कि मशहूर कॉमेडियन समय रैना के शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ में पेरेंट्स के बारे में की गई की अश्लील टिप्पणी को लेकर रणवीर इलाहाबादिया सहित अन्य लोगों को खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी। कॉमेडियन समय रैना के शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ काफी समय से अपने अश्लील कंटेंट को लेकर चर्चा में बना हुआ था। इस शो की काफी अलोचना हो रही थी। वहीं,यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया के हालिया विवादित बयान ने माहौल और भी ज्यादा गर्म कर दिया है। रणवीर इलाहाबादिया के पेरेंट्स को लेकर की गई अश्लील टिप्पणी के बाद उनके अलावा समय रैना, सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अपूर्व मखीजा और शो के आयोजकों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई थी। इस मामले बढ़ता देख मुंबई पुलिस रणवीर इलाहाबादिया के घर पहुंची। वहीं,रणवीर इलाहाबादिया की टिप्पणी वाले वीडियो को यूट्यूब से हटा दिया गया है। बताते चलें कि राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग की तरफ से इसे हटाने का आदेश दिया गया था। वही,सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय द्वारा यूट्यूब को नोटिस जारी किया गया था।
― Advertisement ―
मणिकर्णिका घाट के गलियों में पहुंचा पानी, 1203 लोगों ने छोड़ा घर
वाराणसी। गंगा के बाढ़ का पानी मणिकर्णिका घाट के गलियों में पहुंच गया है। रविवार को दिनभर गलियों में नावें चलीं। सोमवार को भी...
पुलिस के पहुचने पर यूट्यूब से हटाया विवादित बयान वाला वीडियो
