जौनपुर धारा, जौनपुर। लाइन बाजार थाना क्षेत्र के बीआरपी कॉलेज की निकट हनुमान मंदिर के पास बाइक सवार बदमाशों ने टेलर को घायल कर रूपए से भरा बैग लूट लिया और उसे गम्भीर रूप से घायल कर दिया। जिसका उपचार जिला चिकित्सालय में चल रहा है। कोतवाली थाना क्षेत्र के मोहल्ला अबीरगड टोला निवासी सरफराज आलम (बब्लू) 40 वर्ष पुत्र अली जहां अपने कारीगर अली पुत्र इशा की लाइन बाजार चौराहे पर कोहीनूर टेलर नामक दुकान है। जहां पुलिस की वर्दी सिली की जाती है। सोमवार रात्रि लगभग 8:30 बजे बब्लू अपनी दुकान बंद करके बाइक से वापस घर लौट रहें थें जैसे ही वह बीआरपी इंटर कॉलेज के पास पहुंचे कि दो बाइकों पर सवार पांच बदमाशों ने घेर कर उनके सर पर किसी भारी वस्तु से प्रहार किया। जिससे वह सड़क पर गिरकर अचेत हो गया। बाइक सवार बदमाशों ने उनसे रुपए से भरा बैग छीना और फरार हो गए। घायल व्यापारी के पिता के अनुसार बैग में लगभग एक लाख पचास हजार रूपए आैर आवाश्यक दस्तावेज समेत एटीएम कार्ड था। उनका यह भी कहना है कि सिलाई की दुकान के साथ वह पुलिस की वर्दी का कपड़ा भी बेचते हैं। सूचना मिलने पर चौकी प्रभारी टीडी कॉलेज मौके पर पहुंच गए। व्यापारी को घायल अवस्था में जिला अस्पताल लाया गया, जहां अभी भी वह अचेत अवस्था में है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है। आर्श्चायजनक बात यह है कि एक तरफ घायल का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है, वहीं दूसरी तरफ बदमाशों ने लूटे गए बैग मे मौजुद एटीएम कार्ड पर लिखे पासवर्ड से 20 हजार रूपया भी निकाल लिया। खबर लिखे जाने तक मुकदमा दर्ज होने की सूचना नहीं प्राप्त हो सकी।
― Advertisement ―
धान की रोपाई कर रहे मां-बेटे की करंट से झुलसकर मौत
जौनपुर। जफराबाद थाना क्षेत्र के ग्राम सभा उतरगावां में शनिवार की शाम एक बड़े काश्तकार के खेत में धान की रोपाई करते समय करंट...
पुलिस की वर्दी सिलने वाले टेलर को घायल कर बदमाशों ने लूटा रूपए से भरा बैग
