Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img
Homeउत्तर प्रदेशपुलिस अधीक्षक सोनभद्र ने ली परेड की सलामी

पुलिस अधीक्षक सोनभद्र ने ली परेड की सलामी

जौनपुर धारा,सोनभद्र। पुलिस अधीक्षक सोनभद्र अशोक कुमार मीणा ने शुक्रवार को पुलिस लाइन चुर्क स्थित परेड ग्राउंड में साप्ताहिक परेड की सलामी ली एवं परेड का निरीक्षण भी किया। इस दौरान उन्होंने पुलिसकर्मियों की शारीरिक एवं मानसिक फिटनेस पर जोर देते हुए परेड के बाद दौड़ लगवाई। निरीक्षण के क्रम में एसपी मीणा ने डायल-112 एवं थानों से आए वाहनों की गहनता से चेकिंग की। उन्होंने पीआरबी पर तैनात पुलिसकर्मियों से दंगा नियंत्रण और सुरक्षा उपकरणों की जानकारी लेते हुए उनकी जांच भी की। इसके बाद क्वार्टर गार्द पर तैनात सलामी गार्द द्वारा उन्हें सलामी दी गई, जिसे उन्होंने सम्मानपूर्वक स्वीकार किया। मौके पर गार्द रजिस्टर की पेशी भी की गई। पुलिस अधीक्षक ने क्वार्टर गार्द, स्टोर, परिवहन शाखा, मेंस पुलिस बैरक और पुलिस लाइन परिसर का निरीक्षण कर साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी करते हुए परिसर को स्वच्छ और सुव्यवस्थित बनाए रखने की बात कही।

Share Now...