जौनपुर धारा, शाहगंज। कोतवाली क्षेत्र अन्तर्गत कौड़िया गांव में एक भूमि का फर्जीवाड़ा करने के मामले में नगर के चार लोगों के खिलाफ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। आजमगढ़ जनपद के सरायमीर थाना क्षेत्र के नोनारी गांव निवासी रूकसाना खातून पत्नी अब्दुल कलाम ने कौड़ियां गांव में मैरेज हाल बनाने के लिए 2017 में नगर के भटियारी सराय मोहल्ला निवासी जियाउद्दीन पुत्र जहीर से 13 लाख रुपए में एक जमीन की खरीद-फरोख्त के लिए पैसा दिया था। लेकिन जियाउद्दीन उनके दो भाई वसीम नन्हे पुत्रगण जहीर व आजमगढ़ जनपद के दीदारगंज थाना क्षेत्र इल्दीपुर गांव निवासी अफसर पुत्र अब्दुल बारी ने मिलकर महिला का पैसा हड़प कर जमीन दूसरे व्यक्ति को बेच दिया। जब महिला अपना पैसा मांगने लगी तो जियाउद्दीन व उनके भाइयों ने महिला को मारपीट कर भगा दिया। पीड़ित महिला ने न्याय की गुहार पुलिस अधीक्षक डा. अजय कुमार शर्मा से लगाई। पुलिस अधीक्षक के आदेश पर कोतवाली पुलिस ने चारों आरोपितों के खिलाफ भादवि की धारा 406, 504, 506,120इ, के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच में जुटी हुई है।
― Advertisement ―
सावन में झूमकर बरसे बदरा, मानसून का जलवा बरकरार
बारिश से बदहाल सड़कों पर आना-जाना हुआ मुश्किलजौनपुर। सावन में मानसून का अच्छा प्रभाव देखने को मिल रहा है। जौनपुर में बदरा झूम कर...
पुलिस अधीक्षक के आदेश पर चार के खिलाफ फर्जीवाड़े का मुकदमा दर्ज
