Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img
Homeअपना जौनपुरपुलिसबल और पीएसी की मौजूदगी में हुआ मृतक का अंतिम संस्कार

पुलिसबल और पीएसी की मौजूदगी में हुआ मृतक का अंतिम संस्कार

  • संदिग्ध अवस्था में ढाई माह पूर्व घायल किशोर की उपचार के दौरान हुई थी मौत, हत्यारोपी गिरफ्तार

सुइथाकला। संदिग्ध अवस्था में ढाई माह पूर्व घायल लौंदा गांव निवासी किशोर की उपचार के दौरान शुक्रवार को हुई। मौत के बाद शनिवार देर शाम उसका अंतिम संस्कार भारी पुलिसबल और पीएसी की मौजूदगी में हुआ। इस दौरान सुल्तानपुर जनपद की पुलिस और पीएसी के अलावा जनपद के खुटहन और सरपतहा थाने की भी फोर्स मौजूद रही। परिजनों की तहरीर पर सुल्तानपुर जनपद के करौंदी कला पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर चालान न्यायालय भेज दिया। क्षेत्र के लौंदा गांव निवासी छोटू पुत्र लहुरी गांव के ही राजेश कुमार सिंह ऊर्फ मुन्ना के टेंट हाउस पर बतौर कामगार रह रहा था। विगत 10मई की रात वह वैवाहिक कार्यक्रम से बाइक पर सवार होकर घर वापसी कर रहा था कि संदिग्धावस्था में सुल्तानपुर जनपद में करौंदी कला थाना क्षेत्र में परसुरामपुर के पास सड़क के किनारे घायल गिरा पड़ा मिला था। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने टेंट हाउस संचालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई कर रही थी। इसी बीच शुक्रवार को किशोर की उपचार के दौरान घर पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही सरपतहा पुलिस के साथ करौंदीकला पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। शनिवार को मृतक का शव घर लाया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए शांति व्यवस्था को लेकर करौंदी पुलिस एक प्लाटून पीएसी के साथ पैनी नजर बनाए हुए थी। बहरहाल भारी पुलिसबल की मौजूदगी में मृतक का अंतिम संस्कार शनिवार शाम इमिलिया घाट पर किया गया। इस दौरान एहतियाती तौर पर जिले की खुटहन और सरपतहा थाने की फोर्स भी मौके पर मौजूद रही। करौंदीकला पुलिस ने स्थानीय थाने की मदद से लौंदा गांव निवासी हत्यारोपी टेंट संचालक राजेश कुमार सिंह ऊर्फ मुन्ना को क्षेत्र के कम्मरपुर गांव के पास से गिरफ्तार कर अपने साथ ले गई, जहां आवश्यक कार्यवाही के पश्चात चालान न्यायालय को भेज दिया।

Share Now...