सोमवार की देर शाम जलालपुर थाना क्षेत्र के करदहां ग्राम निवासी सुशील सिंह पुत्र राजेन्द्र सिंह को उसी गांव के घनश्याम सिंह पुत्र स्व.नंदलाल सिंह ने पुरानी रंजीश को लेकर मोटरसाईकिल को रोकवाया और जान से मारने की नियत से धारदार चाकू से शिर व शरीर के कई जगह हमला कर दिया। जिससे उन्हें गम्भीर चोटे आयी है। उनके चीखने की आवाज सुनकर आस पास के लोगों ने बीच बचाव कर किसी तरह उनकी जान बचाई। वहीं उनके पुत्र जगदीश ने बताया कि
पिताजी के साथ यह घटना कराया गया है। घनश्याम सिंह धमकी देते हुए मौके से भाग गए। जगदीश ने बताया कि घटना की सूचना पर मै व मेरे परिवार के लोग मौके पर पहुंच कर सड़क के किनारे पडे अपने पिता को लेकर CHC रेहटी गया। जहां से उन्हे जिला अस्पताल जौनपुर रेफर कर दिया गया। जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार के पश्चात हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने ट्रामा सेन्टर वाराणसी रेफर कर दिये है।
@ABcreation2156 @aajtak @KKJaunpuriyaKKG @rolijaunpuriyacomedy @KKJaunpuriyaKKG @ranjanayadavjaunpuriya @JAUNPU
source