जौनपुर धारा, जौनपुर। पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार पुरानी पेंशन योजना बहाली संयुक्त मंच जौनपुर के संयोजक एवं राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के अध्यक्ष डॉ. प्रदीप सिंह की अध्यक्षता में मंगलवार को पुरानी पेंशन बहाली की एक सूत्रीय मांग हेतु कलेक्ट्रेट परिसर में केंद्र एवं राज्य कर्मचारियों ने संयुक्त रूप से विशाल धरना दिया।
आज के संयुक्त धरने में रेलवे, राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद, कलेक्ट्रेट मिनिस्टीरियल एसोसिएशन, डिप्लोमा इंजीनियर महासंघ के साथ-साथ शिक्षा, कृषि, राजस्व, नगर पालिका, लोक निर्माण विभाग, उद्यान, सिंचाई, आईटीआई, पंचायती राज, ग्राम्य विकास, विकास भवन, आंगनबाड़ी, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी महासंघ, पेंशनर आदि विभिन्न संगठन शामिल रहे। धरने की अध्यक्षता करते हुए डॉ. प्रदीप सिंह ने कहा कि एनपीएस हमारे लिए एक विनाशकारी योजना है इसलिए केंद्र और राज्य सरकार के कर्मचारी एवं शिक्षक पीएफआरडीए के काले कानून को निरस्त करने हेतु सतत संघर्षरत है। एनपीएस प्राप्त कर रहे सभी कर्मचारियों को पुरानी पेंशन मिले इसके लिए अब आर पार का संघर्ष करना होगा। धरने के संयोजक एवं नॉर्दन रेलवे मेंस यूनियन के जिला सचिव सीपी सिंह ने कहा कि अगर पुरानी पेंशन योजना गलत है तो विभेदकारी नीति बंद करते हुए सरकार को विधायिका एवं न्यायपालिका सहित सभी को नई पेंशन योजना से आच्छादित कर देना चाहिए। कलेक्ट्रेट मिनिस्टीरियल एसोसिएशन के अध्यक्ष संयोजक विजय प्रताप सिंह ने कहा कि पुरानी पेंशन के मुद्दे पर केंद्रीय व राज्य कर्मचारी एकजुट हैं क्योंकि 1 अप्रैल 2004 से नव परिभाषित अंशदान पेंशन योजना से सभी का भविष्य अंधकारमय हो गया है। पुरानी पेंशन बहाली हेतु राष्ट्रीय स्तर पर निर्णायक आंदोलन की शुरूआत हो रही है। धरने में राकेश कुमार श्रीवास्तव, सीबी सिंह, शिवमोहन श्रीवास्तव, देवेश यादव, दयाराम गुप्ता, सुधाकर सिंह, प्रमोद सिंह, डॉ. अतुल प्रकाश यादव, सुशील उपाध्याय, अमित सिंह, अर्चना सिंह, सरिता सिंह, अमर बहादुर यादव, संजय चौधरी, तेज बहादुर, शिव कुमार यादव, इ. राजकुमार गुप्ता, विजय भान यादव, रामकृष्ण पाल, सुजीत सिंह, राजीव कुमार रोशन, सुनील गुप्ता, शशिकांत यादव, योगेश कुमार, कृष्ण कुमार मिश्र आदि हजारों की संख्या में विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के मध्य जिलाधिकारी के प्रतिनिधि को मुख्यमंत्री को प्रेषित ज्ञापन संयुक्त मंच के संयोजक गण द्वारा धरना स्थल पर दिया गया। कार्यक्रम का संचालन परिषद के संयुक्त मंत्री इं सुजीत विश्वकर्मा द्वारा किया गया।