जौनपुर धारा, जौनपुर। बदलापुर तहसील क्षेत्र के धन्नी गोपालपुर गाँव स्थित हनुमान मंदिर प्रांगण में रविवार को डॉ.राम प्रसाद कलावती देवी जन कल्याण समिति की तरफ से समाजसेवी स्व.कलावती देवी की प्रथम पुण्यतिथि पर विधवा, विकलांग, असहाय व जरुरतमंद लोगों के बीच कम्बल का वितरण किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मे संस्था के प्रबंधक व एक हिन्दी दैनिक समाचार पत्र के वरिष्ठ पत्रकार डा.अनिल कुमार यादव ने किया। मुख्य अतिथि ने समाजसेवी स्व.कलावती देवी की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित किया और माल्यार्पण कर विनम्र श्रद्धांजलि देते हुए कंबल वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस दौरान संस्था के प्रबंधक ने कहा कि संस्था हमेशा लोगों की समस्याओं को दूर करने का हर संभव प्रयास करती है। कार्यक्रम में पधारे आगंतुकों के हाथ से भी कंबल का वितरण कराया गया, इस अवसर पर 200 विधवा, विकलांग, बुजुर्ग व जरूरतमंद लोगों को कंबल दिया गया। इस मौके पर ओम प्रकाश सिंह, इन्द्र पाल सिंह, डॉ.महन्थू सिंह सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
― Advertisement ―
कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सम्पन्न हुई प्रारंभिक परीक्षा
डीएम-एसपी ने निरीक्षण कर लिया पल-पल का जायजाचप्पे-चप्पे पर तैनात रही पुलिस, 34 केन्द्रों पर हुई परीक्षाजौनपुर धारा,जौनपुर। रविवार को उ.प्र.लोकसेवा आयोग के पीसीएस...