Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img
Homeअपना जौनपुरपीयू एनएसएस के समन्वयक बने डॉ. राज बहादुर यादव

पीयू एनएसएस के समन्वयक बने डॉ. राज बहादुर यादव

  • सहकारी पीजी कॉलेज मिहरावां में अंग्रेजी विभाग में हैं एसोसिएट प्रोफेसर
  • 9 दिसम्बर को 4 प्राध्यापकों ने दिया था साक्षात्कार

जौनपुर धारा, जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के समन्वयक डॉ. राज बहादुर यादव बने हैं। उन्होंने कुलसचिव की ओर से पत्र जारी होते ही सोमवार को कार्यभार भी ग्रहण कर लिया। पूर्वांचल विश्वविद्यालय में 5 साल बाद राष्ट्रीय सेवा योजना के समन्वयक के लिए साक्षात्कार का आयोजन विगत 9 दिसंबर को हुआ था जिसमें 4 असिस्टेंट प्रोफेसर ने हिस्सा लिया था और साक्षात्कार प्रक्रिया पूरी होने के बाद शनिवार को लिफाफा खोला गया। उसमें सहकारी पीजी कॉलेज में मिहरावां के अंग्रेजी विभाग में एसोसिएट प्रोफेसर पद पर तैनात डॉ. राज बहादुर यादव का चयन किया गया। सोमवार को विश्वविद्यालय के इतिहास में सबसे अधिक समय तक कार्यक्रम समन्वयक रहे प्रोफेसर राकेश कुमार यादव ने राष्ट्रीय सेवा योजना भवन कार्यालय में उन्हें कार्यभार ग्रहण कराया। विगत 5 वर्षों में प्रोफेसर राकेश कुमार यादव के नेतृत्व में 30 गांव में स्वास्थ्य परीक्षण का आयोजन कराया गया। 50 गांव को गोद लेकर जरूरत मंदो को सेवा दी गई। कोविड-19 काल में 100 से अधिक गांव में सेनटाइजर साबुन मास्क का वितरण, गौशाला में भूसा दान, वंचित कोरोना काल में गरीबों वंचितों एवं वनवासियों को खाद्य सामग्री का वितरण, 12 जनवरी 2018 को राष्ट्रीय युवा दिवस समारोह का भव्य आयोजन।  मुख्यमंत्री की मौजूदगी में 60 हजार से अधिक स्वयंसेवक सेवकों की सहभागिता रही, इसके अलावा तमाम उपलब्धियां विश्वविद्यालय के लिए राष्ट्रीय सेवा योजना की ओर से रही। इस अवसर पर शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ. विजय कुमार सिंह, महामंत्री डॉ. राहुल सिंह, प्राचार्य डॉ. ज्योतिष प्रकाश यादव, डॉ. लक्ष्मण सिंह, डॉ. अरविंद कुमार सिंह, डॉ. नीरज कुमार सिंह, डॉ. राघवेंद्र प्रजापति, डॉ. अरविंद कुमार यादव, डॉ. अवधेश कुमार मौर्य, शफीक अहमद, महामंत्री कर्मचारी संघ रमेश यादव, कयामुद्दीन खान, सर्वेश यादव, मुन्ना रावत, संतोष कुमार, सुमित सिंह आदि उपस्थित रहे।

Share Now...