- ज्ञान प्रकाश सिंह ने 500 टीबी मरीजों को दिया पोषण किट
जौनपुर। प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के अन्तर्गत पोषण सामग्री वितरण कार्यक्रम रविवार को आयोजित किया गया, जिसमे भाजपा के वरिष्ठ नेता ज्ञानप्रकाश सिंह द्वारा राजकीय लीलावती महिला चिकित्सालय में टीबी मरीजों को पोषण सामग्री का वितरण किया। लगभग 500 से अधिक टीबी मरीजों को यह सामग्री मुहैया कराई गई, जिससे टीबी मरीजों को रोग से निजात मिले। जिलाधिकारी डॉ.दिनेश चंद्र ने उनकी सराहना करते हुए कहा कि ज्ञानप्रकाश सिंह अपनी मातृभूमि के प्रति गहरा भाव रखते हैं और समय-समय पर जौनपुर के लिए महत्वपूर्ण सेवा कार्य करते रहते हैं। आज का पोषण सामग्री वितरण इस अभियान का अब तक का सबसे बड़ा कार्यक्रम है, जिसकी प्रशंसा की जानी चाहिए। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.लक्ष्मी सिंह ने कहा कि ज्ञानप्रकाश सिंह जैसा समाजसेवी मिलना दुर्लभ है, जो वर्षों से स्वास्थ्य विभाग को लगातार महत्वपूर्ण सहयोग देते आ रहे हैं। इस मौके पर ज्ञान प्रकाश सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का टीबी मुक्त भारत अभियान सराहनीय है, इस अभियान से काफी हद तक भारत टीबी मुक्त हो जाएगा। उन्होंने कहा कि इस अभियान में प्रशासन का सहयोग होने के साथ-साथ मैं पोषण सामग्री वितरित करके इस अभियान को आगे बढ़ाने का प्रयास कर रहा हूं। हालाकि ज्ञान प्रकाश सिंह ने लीलावती महिला चिकित्सालय का जीर्णोद्धार भी सन् 2022 में कराया था जो की प्रदेश में सर्वाधिक आँख ऑपरेशन करने वाले राजकीय अस्पताल की सूची में तीसरे स्थान पर है, इसके साथ ही महामारी के दौरान लगातार 120दिनों तक भोजन वितरण, ज़रूरतमंदों तक ऑक्सीजन सिलेंडर और आवश्यक दवायें प्रदान किये थे।



