Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img
Homeअपना जौनपुरपीएनबी के खाताधारकों के खाते में वापस आया पैसा

पीएनबी के खाताधारकों के खाते में वापस आया पैसा

जौनपुर धारा, खेतासराय। पीएनबी बैंक की स्थानीय शाखा के खाताधारकों का डूबा पैसा खाते में पहुंचने पर खाताधारकों ने राहत की सांस ली। शाखा प्रबंधक के अथक प्रयास से खाताधारकों के हितों को देखते हुए खाते से गायब पैसे को ऐसे सभी खाताधारकों के खाते में ट्रांसफर कर दिया जिससे उक्त शाखा को लेकर क्षेत्र में महीनों से चल रही तरह तरह की अफवाहों पर विराम लगते हुए ग्राहक हितों को सर्वोपरि मानकर सभी असंतुष्ट ग्राहकों को बैंक ने संतुष्ट किया। बताते चलें कि पंजाब नेशनल बैंक की स्थानीय शाखा में बीते वर्ष दिसंबर माह में एक बैंककर्मी के घोटाला करने का मामला प्रकाश में आया था। चार दर्जन से अधिक खाताधारकों का पैसा बगैर उनकी सहमति के खाते से अन्तरण हो गया था। जानकारी होने पर खाताधारकों ने विरोध प्रदर्शन किया था। इस मामले में आरोपित बैंककर्मी को विभाग ने निलंबित करके जांच बैठा दी और खाताधारकों को भरोसा दिलाया कि उनका पैसा उनके खाते में जमा कराया जाएगा। शाखा प्रबंधक मनीष कुमार जायसवाल ने बताया ऐसे 55 खाताधारकों का पैसा उनके खाते में जमा करा दिया गया है। संतोष सिंह, तारा देवी, दिलीप कुमार बिंद, किरण देवी, दुर्गावती, विवेक कुमार यादव, रोहित कुमार प्रजापति सहित सभी खाता धारकों के खाते में पैसा ट्रांसफर कर दिया गया है।

Share Now...