जौनपुर धारा,जौनपुर। जिले के जलालपुर थाना क्षेत्र के नहोरा गांव में शनिवार रात कानून को ठेंगा दिखाने वाली सनसनीखेज वारदात सामने आई है। एक कुख्यात बदमाश, जो महज 15दिन पहले ही हत्या के मामले में जेल से छूटा था, शादी समारोह में खुलेआम पिस्टल लहराते हुए पहुंचा और रातभर दहशत का खेल खेलता रहा। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, दबंग ने पिस्टल दिखाकर पहले ग्रामीणों को डराया, फिर मंच पर मौजूद महिला आर्केस्ट्रा डांसर को भी पिस्टल दिखाकर अपने पसंदीदा गानों पर जबरन नचाता रहा। ग्रामीण खौफ में तमाशबीन बने रहे और किसी की भी हिम्मत नहीं हुई कि उसका विरोध करें। हैरत की बात यह रही कि इस पूरी घटना की भनक तक पुलिस को नहीं लगी। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो ने इस पूरे मामले की पोल खोल दी है। वीडियो में आरोपी खुलेआम पिस्टल के साथ दादागिरी करते और मंच पर धमक दिखाते साफ नजर आ रहा है। सूत्रों के अनुसार वह हाल ही में हत्या के एक मामले में जेल से छूटा है। इसके बावजूद पुलिस का सूचना तंत्र पूरी तरह नाकाम साबित हुआ। वायरल वीडियो ने पुलिस की उस दावे की भी हवा निकाल दी है जिसमें कहा गया था कि अब जिले में कोई भी अपराधी बचा नहीं है-या तो जेल में है या जिला छोड़ चुका है। अब जब वीडियो सोशल मीडिया पर ताबड़तोड़ वायरल हो चुका है, पुलिस हरकत में आई है, मगर अब क्या फायदा सवाल ये है कि जब पिस्टल लहराकर कोई शादी में दहशत फैला सकता है और पूरी रात दबंगई कर सकता है, तो आम जनता की सुरक्षा आखिर किस भरोसे है।
― Advertisement ―
संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत
जौनपुर। जिले के रामपुर थाना क्षेत्र के बंजारी गांव में बीती रात संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता ने टीनशेड में लगे बल्ली के कड़ी में...
पिस्टल के दम पर चला डांस शो, जलालपुर में दबंगई की हद

Previous article