- मेडिकल कॉलेज में डॉक्टर न मिलने पर घायलों ने जमकर किया हंगामा
- सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के कोटवार बाजार का मामला
जौनपुर धारा,जौनपुर। सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के बुधवार की रात में दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई, जिसमें दोनों पक्ष से तीन लोग घायल हो गए स्थानीय लोग घायलों को मेडिकल कॉलेज ले गए जहां पर डॉक्टर नहीं मिले तो घायल मरीजों ने हंगामा शुरू कर दिया। सूचना पर पुलिस पहुंचकर घायलों को। मेडिकल कॉलेज से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र करंजाकला ले गई। मौके पर वहां भी डॉक्टर नहीं मिले। बता दें कि गिरधरपुर गांव निवासी लाले विश्वकर्मा 45वर्ष लक्ष्मण विश्वकर्मा, के लड़के राजेश विश्वकर्मा 19वर्ष पुत्र लाले विश्वकर्मा नितेश विश्वकर्म 17वर्ष पुत्र लाले विश्वकर्मा को सिद्धिकपुर जमुहाई मार्ग कोटवार बाजार के पास फर्नीचर की दुकान है। रात में बाहर की सब समान किराए के रूम में रखी रहे थे कि लगभग आधा दर्जन दबंग लोगों ने उनकी दुकान पर पहुंच कर बिना कुछ बात किया। उन लोगों ने लाठी-डंडा लेकर मारने-पीटने लगे जब तक बाजार के लोग एकत्रित होकर बात को कुछ समझ पाए तब तक दबंग लोग वहां से मौका पाकर फरार हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर घायलों को उपचार के लिए उमानाथ सिंह स्वशासी राजकीय मेडिकल कॉलेज सिद्दिकपुर ले गए। लगभग एक घंटा इंतजार करने के बाद जब कोई डॉक्टर नहीं आया तो उन लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया। पुलिस किसी तरह मामले को समझा-बूझकर वहां से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र करंजाकला ले गई लेकिन वहां भी मौके पर भी कुछ घंटे इंतजार करने के बाद ही डॉक्टर मौके पर पहुंचे और उपचार किया। लेकिन हालत गंभीर देखते हुए तीनों को जिला चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया गया। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है। क्राइम इंस्पेक्टर दिनेश सिंह ने बताया कि दोनों तरफ से लोग घायल हैं दोनों तरफ लोगों का उपचार कराकर मुकदमा दर्ज करके चालन कर दिया गया। चिकित्सकों की अनुपस्थिति के बारे में मेडिकल कॉलेज की प्राचार्य डॉ.रुचिदा शेट्टी ने बताया कि मैं बाहर हूं कुछ बात नहीं कर पाऊंगी। वहीं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र करंजाकला चिकित्सा प्रभारी डॉ.संतोष जायसवाल को संपर्क किया लेकिन उनका फोन नहीं रिसीव हुआ।