Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

छितौना गांव में आयोजित हुई सम्मान समारोह

कबड्डी खिलाड़ी उदित यादव को किया गया सम्मानितजौनपुर। केराकत क्षेत्र के छितौना गांव में स्थित पानी टंकी परिसर में बुधवार को ग्राम प्रधान ममता...
Homeअपना जौनपुरपितरों को तर्पण देने गया के लिए हुए रवाना

पितरों को तर्पण देने गया के लिए हुए रवाना

गाजे बजे के साथ किया नगर भ्रमण, अश्रुपूरित नैनो से लोगों ने दी विदाई

मुंगराबादशाहपुर। कटरा निवासी भोला केसरवानी व पत्नी निर्मला देवी पितरों को पिण्ड दान(तर्पण) देने हेतु सोमवार को गया बिहार के लिए रवाना हो गए। नगर के प्रबुद्ध जनों, सहयोगियों परिचितों एवं परिजनों ने उनका माल्यार्पण कर अश्रुपूरित नेत्रों से उन्हें विदाई दी। भोला केसरवानी व निर्मला देवी ने गाजे बाजे, डीजे और स्वजनों के साथ नगर का भ्रमण करते हुए स्टेशन रोड स्थित प्रसिद्ध शिव मंदिर पहुंचे। जहां उन्होंने भगवान शिव और माता पार्वती का दर्शन पूजन कर आशिर्वाद लिया। इस दौरान महिलाएं पीतांबर वस्त्र धारण करके चल रही थीं और भ्रमण के दौरान लोगों को चावल आदि घर में फेंकते चल रहे थे। शिव मंदिर में दर्शन पूजन के बाद भोला केसरवानी व निर्मला देवी पितरों को पिण्ड दान देने हेतु अयोध्या धाम के लिए रवाना हो गए। अयोध्या धाम में पिण्ड दान देने के बाद वह प्रयागराज और काशी में पिण्ड दान देने के बाद गया धाम के लिए रवाना होंगे।इस दौरान चेयरमैन कपिल मुनि ऊमरवैश्य, अध्यक्ष राजकुमार ऊमरवैश्य, आलोक कुमार गुप्ता पिंटू, इंजीनियर उमाशंकर गुप्ता, पूर्व चेयरमैन शिव गोविंद साहू, राम गोपाल केशरी, सुरेश सोनी, शंकर लाल केशरवानी, जितेंद्र अग्रवाल, संदीप केसरी, गणेश सभासद, धर्मेंद्र सिंह, राजीव केशरी, शिव कुमार लल्ला, आशीष गुप्ता, उमेश मोदनवाल, मनीष केसरी व विकेश गुप्ता सहित बड़ी संख्या में क्षेत्र के प्रबुद्ध लोग मौजूद रहे।

Share Now...