Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img
Homeअपना जौनपुरपानी, बिजली के लिए त्राहिमाम, 65 घण्टे बाद बहाल हुई आपूर्ति

पानी, बिजली के लिए त्राहिमाम, 65 घण्टे बाद बहाल हुई आपूर्ति

  • समाधान के आश्वासन पर समाप्त हुई हड़ताल, जनता ने ली राहत की सांस
  • मोबाइल चार्ज करने की रही होड़, पानी के लिए कतारबद्ध रहे लोग

जौनपुर धारा, जौनपुर। बिजली संघर्ष समिति के 72 घंटे की सांकेतिक हड़ताल का जिले भर में असर देखने को मिला। शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों में लोग रात अंधेरे में गुजारने को मजबूर रहे। शहर की हर गली-मोहल्ले में लोग बिजली पानी के लिये त्राहिमाम करते नजर आये। हालाकि विद्युत विभाग के आलाधिकारी व जिला प्रशासन लगातार विद्युत बहाली को लेकर प्रयासरत रहे वहीं यह भी आरोप लगता रहा कि कर्मचरियों ने हड़ताल के साथ विद्युत प्रवाहित तारों को भी क्षति पहुँचायी है। जिस कारण शहर को घोर समस्याओं का सामना करना करना पड़ा। हालांकि दोपहर बाद विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति व ऊर्जा मंत्री के साथ वार्ता हुई और विद्युत कर्मचारियों की मांगो के समाधान के आश्वासन पर हड़ताल को समाप्त किया गया।

ज्ञातव्य हो कि विद्युत कर्मचारियों की हड़ताल के बाद नगर में बिजली आपूर्ति ध्वस्त हो गयी। लोग बिजली पानी के लिये त्राहिमाम करते रहे। कई क्षेत्रों में तो 3 दिनों से बिजली न आने के कारण लोग काफी परेशानियों से जूझते रहे। प्रदेश के तमाम जिलों सहित जौनपुर में बिजली गुल रही। इस दौरान 72 घंटे चलने वाले हड़ताल को 65 घंटे में ही समाप्त कर दिया गया। हड़ताल के दौरान लोग जहाँ घरों में बिजली के साथ पानी के लिये परेशान दिखे तो वहीं युवा वर्ग मोबाइल चार्ज करने को लेकर काफी तरसते दिखे।

नगर के प्रत्येक गली मोहल्ले में लोग पानी व मोबाइल चार्ज करने के लिये चंदा एकत्रित कर किसी तरह विद्युत की प्राप्ति कर राहत की सांस ली। नगर के मोहल्ला ताड़तला, मुफ्ती मोहल्ला व सिपाह सहित अन्य क्षेत्रों में लोग जनरेटर से मोबाइल चार्ज करने को उमड़े रहें।

इस दौरान नगर के लोगों के बीच विद्युत कर्मचारियों के लिये खूब आक्रोश देखने को मिला। बच्चें, बूढेÞ व महिलाएं बिजली के लिये परेशान रहे व जिम्मेदारों को कोसते रहे। रविवार को ऊर्जा मंत्री एके शर्मा और बिजली कर्मचारी नेताओं के बीच तीसरे राउंड की बैठक में बात बन गई।

सरकार ने जो 3000 लोगों को बर्खास्त व 22 लोगों पर एस्मा की कार्यवाही की थी उसे वापस लेने पर सहमती बनी। हालाकि इस दौरान सरकार की तरफ से वार्ता के साथ ही एक्शन का दौर भी जारी रहा। अन्तत: हड़तालियों व सरकार के बीच कुछ मुद्दों पर समझौते के बाद हड़ताल को समाप्त किया गया और हड़ताली काम पर वापस लौटे तथा देर शाम तक पूरे जनपद की विद्युत आपूर्ति बहाल कर दी गयी।

सरकार के आश्वासन पर समाप्त हुई हड़ताल

जौनपुर धारा,जौनपुर। रविवार को हड़ताल के तीसरे दिन विद्युत भण्डार केन्द्र में धरना प्रर्दशन जारी था। इस दौरान दोपहर 3 बजे विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के शीर्ष नेतृत्व व ऊर्जा मंत्री के बीच वार्ता एवं विद्युत कर्मचारियों की मांगो का समाधान किये जाने के आश्वासन पर हड़ताल समाप्त हो गई। संयोजक निखिलेश सिंह ने बताया कि प्रबन्धन की विद्युत कर्मियों की मांगो को पूरा करने का वादा किया जाना स्वागत योग्य है तथा समस्त विद्युत कर्मियों को जल्द से जल्द विद्युत आपूर्ति बहाल करने एवं सुचारू रूप से कार्य करने हेतु अनुरोध किया गया।

Share Now...