जौनपुर। गुरूवार को कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष डॉ.प्रमोद कुमार सिंह ने प्रदेश सरकार द्वारा प्राथमिक व जूनियर विद्यालयों को बंद करने के फैसले के खिलाफ कांग्रेस पार्टी द्वारा कलेक्ट्रेट परिसर में आयोजित धरना प्रदर्शन को संबोधित करते हुए कहा कि योगी सरकार प्रदेश को शिक्षा विहीन बना देना चाहती है, सरकारी विद्यालयों को बंद कर गरीब, मजदूर और मध्यम वर्ग के छात्रों को पढ़ने नहीं देना चाहती है। सरकार पर तानाशाही और निरंकुशता का आरोप लगाते हुए कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने कहा कि सरकार मधुशाला खोल रही है और पाठशालाओं को बंद कर रही है, सरकार का यह फैसला देश के भविष्य के लिए खतरनाक साबित होगा, कांग्रेस अध्यक्ष ने आगे कहा कि कांग्रेस की सरकारों ने ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा विस्तार के लिए प्राथमिक और जूनियर विद्यालयों की स्थापना कर शिक्षा का कानूनी अधिकार सबको दिया था। किन्तु यह सरकार स्कूलों को बंद कर उन पढ़े-लिखे नौजवानों के सपनों को रौद रही है। जिन्होंने बीटीसी, बीएड की डिग्री लेकर शिक्षक बनने का सपना देख रखा है। शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष आरिफ खान ने धरना प्रदर्शन को सम्बोधित करते हुए कहा कि जिन विद्यालयों को जबरन समायोजित किया जा रहा है, वहां के छात्रों को दूर दूसरे गांवों में पढ़ने जाने पर मजबूर किया जा रहा है, इस तानाशाही निर्णय से अभिभावकों को भी भारी समस्याओं का सामना करना पड़ेगा। शहर अध्यक्ष ने कहा कि जिन विद्यालयों को समाप्त किया जा रहा है उनमें मिड-डे-मील का भोजन बनाने वाले कर्मियों को भी बेरोजगारी का दंश झेलना पड़ेगा। प्रदर्शन से पूर्व कांग्रेसियों ने कलेक्ट्रेट परिसर में जुलूस निकाल कर भाजपा सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी कर स्कूलों को बंद करने के फैसले को वापस लेने की मांग की। कांग्रेसियों ने धरना प्रदर्शन के बाद महामहिम राज्यपाल के नाम संबोधन ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा। धरना प्रदर्शन को प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव सत्यवीर सिंह, महिला जिलाध्यक्ष रेखा सिंह, यूथ कांग्रेस के जिलाध्यक्ष संदीप सोनकर, एनएसयूआइ के अध्यक्ष सृजन सिंह, पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष जयमंगल यादव सहित आदि ने संबोधित किया। इस मौके राजकुमार निषाद, संजय माली, विपिन शर्मा, परवेज अहमद, सोनी सरोज, पुष्पेन्द्र निषाद, रामसिंह बांकुरे, दिवाकर मौर्या, शिवबहादुर सिंह, प्रवेश कुमार, महात्मा शुक्ला, सुनील यादव, ललित चौरसिया सहित सैकड़ो लोग मौजूद रहे।
― Advertisement ―
विषैले जंतु के काटने से युवती की मौत
खुटहन। बीरी समसुद्दीनपुर गांव में शनिवार की रात छत से उतरते समय सीढ़ी पर बैठा बिषधर युवती के पैर में काट लिया। उपचार के...
पाठशाला बंद कर मधुशाला खोलना चाहती है योगी सरकार : प्रमोद कुमार प्राथमिक विद्यालयो को बंद किए जाने के विरोध में कांग्रेस का जोरदार प्रदर्शन
