पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए वनडे वर्ल्ड कप 2023 काफी खराब गुज़रा. टूर्नामेंट में खराब प्रदर्शन के बाद टीम में उथल-पुथल देखने को मिल रही है. अब टीम के बॉलिंग कोच मॉर्ने मॉर्कल ने इस्तीफा दे दिया है. 9 में से सिर्फ 4 लीग मैच जीतने वाली पाकिस्तान सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई करने से चूकी. टीम के खराब प्रदर्शन का असर बोर्ड पर भी देखने को मिला था.
हाल ही में टीम के चीफ सिलेक्टर इंजमाम उल हक ने इस्तीफा दिया था. अब टीम के टूर्नामेंट से बाहर होने के बाद बॉलिंग कोच ने इस्तीफा दे दिया. मॉर्कल साउथ अफ्रीका के पूर्व तेज़ गेंदबाज़ हैं. भारत की मेज़बानी में खेले जा रहे विश्व कप में पाकिस्तान की ओर से काफी खराब गेंदबाज़ी देखने को मिली. टीम के मुख्य तेज़ गेंदबाज़ों मे शुमार हारिस रऊफ ने वर्ल्ड कप के एक एडीशन में सबसे ज़्यादा रन खर्चने का शर्मनाक रिकॉर्ड बनाया था. वहीं बॉलिंग कोच को लेकर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की ओर से एक बयान में कहा गया, “पीसीबी की ओर से जल्द ही उनके विकल्प का ऐलान किया जाएगा. पाकिस्तान टीम को 14 दिसंबर, 2023 से तीन मैचों की टेस्ट सीरीज़ खेलनी है, जो 7 जनवरी, 2024 को खत्म होगी. पाकिस्तान ने टूर्नामेंट की शुरुआत जीत के साथ की. बाबर की अगुवाई वाली पाकिस्तान टीम ने पहले मुकाबले में नीदरलैंड्स को 81 रनों से और दूसरे में श्रीलंका को 6 विकेट से हराया था. हालांकि इसके बाद टीम को लगातार चार मुकाबले में शिकस्त झेलनी पड़ी थी. टीम ने भारत के खिलाफ नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 7 विकेट से, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 62 रनों से, अफगानिस्तान के खिलाफ 8 विकेट से और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 1 विकेट से मुकाबला गंवाया था. हालांकि इसके बाद टीम ने अगले दो मुकाबलों में बांग्लादेश और न्यूज़ीलैंड को शिकस्त दी, लेकिन फिर आखिरी मैच में इंग्लैंड के हाथों शिकस्त झेली थी.