Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

Jaunpur News : नहीं मिला आवास तो शौचालय बना सहारा

खुले आसमान के नीचे रहने को विवश है विधवा महिलापरिवार को जरूरत है अंत्योदय कार्ड की, बना है पात्र गृहस्थी कार्डजौनपुर धारा, केराकत। देश...
Homeखेलपाकिस्तान की टीम दक्षिण अफ्रीका के सामने होगी तो 'आर या पार'...

पाकिस्तान की टीम दक्षिण अफ्रीका के सामने होगी तो ‘आर या पार’ जैसा होगा मुकाबला

वर्ल्ड कप 2023 में आज जब पाकिस्तान की टीम दक्षिण अफ्रीका के सामने होगी तो उसके लिए यह मुकाबला ‘आर या पार’ की लड़ाई जैसा होगा. दरअसल, पाकिस्तान की टीम अब तक इस वर्ल्ड कप में अपने पांच में से तीन मुकाबले गंवा चुकी है. यहां से अगर वह एकाध मैच और हार जाती है तो उसके लिए सेमीफाइनल के रास्ते लगभग बंद हो जाएंगे. यानी बाबर की टीम को वर्ल्ड कप में अगली स्टेज तक पहुंचने के लिए अब बाकी बचे सभी चार मैच हर हाल में जीतने होंगे. फिलहाल, पाक टीम को अपनी उम्मीदों को जिंदा रखने के लिए दक्षिण अफ्रीका को पटखनी देनी होगी.

पाकिस्तान के लिए यह चुनौती बेहद कड़ी होगी. ऐसा इसलिए क्योंकि प्रोटियाज टीम इस वर्ल्ड कप में भारत के बाद दूसरी सबसे दमदार टीम बनकर उभरी है. प्रोटियाज टीम ने अपने पांच में से चार मैच जीते हैं. यह चारों मैच इस टीम ने विशाल अंतर से जीते हैं. ऐसे में प्रोटियाज टीम के खिलाफ पाक खिलाड़ी कितना दम भर पाते हैं, यह देखना दिलचस्प होगा.

पाकिस्तान के लिए पॉजिटिव और निगेटिव आंकड़े
पाकिस्तान के लिए सबसे बड़ा पॉजिटिव आंकड़ा यह है कि वह 1999 के बाद दक्षिण अफ्रीका से वर्ल्ड कप मैच नहीं हारी है. दोनों टीमों के बीच पिछले पांच मैचों में भी पाकिस्तान को तीन जीत हासिल हुई है. हालांकि ओवरऑल वर्ल्ड कप में दक्षिण अफ्रीका पाकिस्तान से 3-2 से आगे हैं. वनडे क्रिकेट में दोनों के बीच हुई ओवरऑल टक्करों में भी अफ्रीकी टीम को 51 और पाकिस्तान को महज 30 जीत मिली है. यानी दो आंकड़े पाकिस्तान के पक्ष में तो दो आंकड़े दक्षिण अफ्रीका के पक्ष में जाते नजर आ रहे हैं.

पाकिस्तान का मजबूत पक्ष
पाकिस्तान के लिए उसका मजबूत पक्ष हमेशा से उसकी तेज गेंदबाजी रही है लेकिन इस वर्ल्ड कप में पाक फास्टर्स कुछ खास रंग नहीं छोड़ पाए हैं. हालांकि फिर भी पाक की जीत उसकी तेज गेंदबाजी पर ही निर्भर करेगी. शाहीन नई गेंद के साथ विकेट चटकाने में माहिर हैं और हारिस बीच के ओवरों में कहर बरपा सकते हैं. इन दोनों का प्रदर्शन ही पाक की जीत तय करेगा.

पाकिस्तान का कमजोर पक्ष
चेन्नई की विकेट स्पिन फ्रेंडली होती है लेकिन पाकिस्तान के पास वर्तमान टीम में कोई भी स्पिनर दमदार नहीं है. उसामा मीर की गेंदबाजी में दम नहीं दिखा है और शादाब से लेकर नवाज, इफ्तिखार महज टाइमपास गेंदबाज साबित हुए हैं. पाकिस्तान में विशेषज्ञ स्पिनर की यह कमी चेपॉक में हार की वजह बन सकती है.

बल्लेबाजी में क्या है पाक का हाल?
पाकिस्तान के बल्लेबाज मिला-जुला प्रदर्शन कर रहे हैं. मोहम्मद रिजवान तो लगातार अच्छा परफॉर्म कर रहे हैं लेकिन बाकी बल्लेबाजों के प्रदर्शन में अनियमितता है. सलामी बल्लेबाज इमाम-उल-हक आउट ऑफ फॉर्म नजर आ रहे हैं. बाबर आजम एक मैच में फिफ्टी जमाते हैं तो दूसरे में सस्ते में पवेलियन लौट रहे हैं. सौद शकील, इफ्तिखार अहमद और शादाब का प्रदर्शन औसत है. हालांकि अब्दुल्ला शफीक की बल्लेबाजी ने काफी प्रभावित किया है.

दक्षिण अफ्रीका के सामने कहां ठहरती है पाक टीम?
दक्षिण अफ्रीकी टीम वर्तमान में लाजवाब प्रदर्शन कर रही है. इस वर्ल्ड कप के पांच में से चार मुकाबलों में उसने पहले बल्लेबाजी की है और इन सभी मुकाबलों में 300+ रन जड़े हैं. तीन मैचों में तो उसने 380 से ज्यादा का स्कोर खड़ा किया है. दक्षिण अफ्रीका के नंबर-1 से नंबर-7 तक के सभी बल्लेबाज बड़ी पारियां खेल रहे हैं. उधर, गेंदबाजी भी लाजवाब हो रही है. तेज गेंदबाजी में रबाडा, एनगिडी और कोएत्जे अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं तो स्पिन विभाग में केशव महाराज और तबरेज शम्सी अपनी भूमिका बखूबी निभा रहे हैं.

प्रोटियाज टीम पाकिस्तान के मुकाबले ज्यादा अच्छी लय में है और उसका पलड़ा मजबूत भी दिखाई दे रहा है. हालांकि इस वर्ल्ड कप में वह जिस तरह से नीदरलैंड्स के खिलाफ उलटफेर का शिकार हो गई थी, उससे इस टीम की कुछ कमजोरियां भी उगाजर हुई थी. ऐसे में जीत का सहरा किसी भी टीम को बंध सकता है.

यह भी पढ़ें…

SA vs PAK: क्या फखर जमान की होगी वापसी? जानें प्रोटियाज के खिलाफ आज कितनी बदलेगी पाकिस्तान की प्लेइंग-11

Share Now...